दतिया: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रविवार को दतिया पहुंचे. पीतांबरा पीठ पहुंचकर मंदिर में उन्होंने मां बगलामुखी की विशेष पूजा-अर्चना की. पीठ के पुजारियों ने मंत्रोच्चारों के साथ बाबा बागेश्वर की पूजा संपन्न कराई. इस दौरान उन्होंने मंदिर में विराजमान प्राचीन वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक भी किया.
बाबा बागेश्वर मंदिर प्रांगण में करीब 35 मिनट मां की आराधना में लीन रहे. माता बगलामुखी के दर्शन करने के बाबा बागेश्वर सड़क मार्ग से ही करैरा के लिए रवाना हो गए. इस दौरान कई शिष्य भी उनके साथ दर्शनों के लिए दतिया पहुंचे थे
करैरा में लगा रहे हैं दरबार
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की इन दिनों शिवपुरी जिले के करैरा में कथा चल रही है. पिछले तीन दिन से वह करैरा में ही अपना दरबार लगा रहे हैं. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सुबह करीब 10 बजे सड़क मार्ग से दतिया पहुंचे थे. इसकी खबर लगते ही उनके हजारों शिष्य मंदिर पहुंच गए. बाबा बागेश्वर पीतांबरा पीठ में दर्शन के लिए आते-जाते रहते हैं.