आजमगढ़ के युवक की कुवैत में हत्या कर दी गई. (Video Credit; ETV Bharat) आजमगढ़ :जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पुराबाग मोहल्ले के एक युवक की कुवैत में हत्या कर दी गई. गुरुवार की देर रात परिवार के लोगों को घटना की सूचना मिली. बताया गया कि युवक का शव मकान की ऊपरी मंजिल पर रक्त रंजित हालत में पड़ा मिला. जानकारी के बाद परिवार में मातम पसर गया. परिवार के लोगों को शव के आने का इंतजार है.
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पुराबाग मोहल्ला निवासी अबुजफर (30) पुत्र अब्दुल हक लगभग सवा दो साल पहले कुवैत कमाने गया था. वह कुवैत के फरावानिया में रहकर एक कंपनी में काम कर रहा था. वह वहां नमकीन आदि की पैकिंग का काम करता था. गुरुवार को कुवैत से आजमगढ़ में उसके परिजनों को फोन आया कि अबुजफर का शव एक मकान की छत पर पड़ा मिला है. शव खून से लथपथ है. इस सूचना के बाद पर परिवार में माहौल गमगीन हो गया.
पिता अब्दुल हक ने बताया कि चाकू से हमला किया गया है. उसकी गर्दन भी काटी गई है. कुवैत में पुलिस ने शव को कब्जे में ले रखा है. कुवैत में उनका बड़ा पुत्र भी रह रहा है. वह लगभग डेढ़ साल पहले गया हुआ था. छोटे बेटे से वह करीब 50 किलोमीटर दूर रहकर काम करता है. घटना की जानकारी पर वह शव को देखने के लिए पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने शव को देखने नहीं दिया.
वहां की पुलिस का कहना है कि जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही शव दिखाया जा सकता है. अबुजफर पांच बहन व चार भाई में दूसरे नंबर पर था. उसकी हत्या से परिवार के लोग गमगीन है. सभी उसके शव के भारत पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं. वतन आने के बाद उसके शव को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.
यह भी पढ़ें :यूपी में लालच में फंसे आयकरदाता, लाखों कमाया फिर भी मुफ्त में राशन खाया, हो सकती है रिकवरी, पढ़िए डिटेल