उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रक्षाबंधन के दिन गला दबाकर युवती की हत्या, बाजरे के खेत में फेंकी लाश, मोबाइल तोड़े जाने के मिले निशान - Azamgarh murder - AZAMGARH MURDER

आजमगढ़ में रक्षाबंधन के दिन गांव के पास खेत में युवती की लाश मिली. पुलिस के अनुसार गला दबाकर उसकी हत्या की गई है. हत्या से पहले उसके साथ मारपीट किए जाने की भी आशंका है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

पुलिस घटना की जांच कर रही है.
पुलिस घटना की जांच कर रही है. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 19, 2024, 1:04 PM IST

आजमगढ़ : जिले केअहरौला क्षेत्र के अमगिलिया गांव ​में बाजरे के खेत में युवती का शव मिला. ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी. एसपी हेमराज मीना और एएसपी ग्रामीण चिराग जैन मौके पर पहुंच गए. पुलिस को मौके से मोबाइल तोड़े जाने के साक्ष्य मिले हैं. पुलिस के अनुसार गला दबाकर युवती की हत्या की गई. घटना से पहले उसका किसी से विवाद हुआ था. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

अमगिलिया गांव से 100 मीटर की दूरी पर गांव निवासी मिठाई लाल की 21 वर्षीय बेटी सुमन का शव बाजरे के खेत में मिला. जानकारी मिलने पर एसपी, एएसपी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए. हत्या किसने, और क्यों की, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

परिजनों ने बताया कि रविवार की रात 11 बजे तक सुमन घर में परिजनों के साथ टीवी देख रही थी. इसके बाद परिवार के लोग सोने चले गए. सुमन कब घर से बाहर निकली, इसके बारे में किसी को कुछ नहीं मालूम. वहीं पुलिस को बाजरे के खेत से कुछ दूर पिच मार्ग पर युवती के मोबाइल का कवर और टूटा हुआ शीशा मिला है. इसके आधार पर पुलिस वारदात से पहले युवती के साथ जोर-जबरदस्ती होने की बात कह रही है.

एसपी हेमराज मीना ने बताया कि देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि लड़की का सड़क पर ही किसी से झगड़ा हआ है. इसी झगड़े में उसका मोबाइल गिरकर टूटा. प्राथमिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि उसकी हत्या गला दबाकर की गई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें :भाजपा विधायक के बिगड़े बोल, कंपनी के अफसरों को जमकर लताड़ा, बोले- पानी में खड़ा करके मुर्गा बनवाएंगे, जूतों की माला डलवाएंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details