लखनऊ:राजधानी के हुसैनाबाद निवासी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आजम नौशाद अंसारी को फोन कर एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. फोन करने वाले ने पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. आजम ने सआदतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि आजम नौशाद बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के डुप्लीकेट के नाम से मशहूर हैं. अक्सर अपने सोशल मीडिया पर वे अपने वीडियो डालते रहते हैं.
धमकी देने वाला फॉलोअर निकला:आजम नौशाद अंसारी सलमान खान के फैन हैं. उनके रंग-ढंग और चाल-ढाल के कारण लोग उन्हें डुप्लीकेट सलमान खान कहते हैं. सोशल मीडिया पर उनके हजारों फॉलोअर्स हैं. उनके बनाए सभी वीडियो सलमान खान पर ही आधारित रहते हैं. आजम नौशाद का आरोप है कि चार अक्तूबर की रात अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई. फोन करने वाले ने एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी. न देने पर जान से मारने की धमकी दी. इससे वह और उनका परिवार काफी डरा हुआ है. इस बारे में इंस्पेक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि सर्विलांस की मदद से पता चला है कि रंगदारी मांगने वाला आजम का एक फॉलोवर ही है. उसके बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है.