दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

70 साल से ज्यादा उम्र के लोग सिर्फ एक डॉक्यूमेंट से बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, ऐसे करें आवेदन - AYUSHMAN CARD FOR SENIOR CITIZENS

आयुष्मान कार्ड ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं, सीएमओ ने बताया कि सिर्फ एक डॉक्यूमेंट से बनेगा आयुष्मान कार्ड

सिर्फ एक डॉक्यूमेंट से आयुष्मान कार्ड बनाएं
सिर्फ एक डॉक्यूमेंट से आयुष्मान कार्ड बनाएं (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 11, 2024, 2:21 PM IST

Updated : Dec 11, 2024, 2:54 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 70 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाने की कवायद की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग का प्रयास है कि गाजियाबाद में रहने वाले 70 वर्ष से अधिक का कोई भी व्यक्ति आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे. 70 वर्ष से अधिक के लोगों को योजना का लाभ दिलाने के लिए विभिन्न माध्यमों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं.

गाजियाबाद में कहां- कहां बन रहा आयुष्मान कार्ड

गाजियाबाद के सभी सरकारी अस्पताल, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है. आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए नजदीकी जन सेवा केंद्र के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है. योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की भी सुविधा है. लाभार्थी स्वयं beneficiary.nha.gov.in पोर्टल पर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. जिले में पंचायत सहायकों और सीएचआओ के माध्यम से भी आयुष्मान कार्ड बनाने का काम काम किया जा रहा है.

लाभार्थी अपने निकटतम जनसेवा केंद्रों पर आधारकार्ड के साथ आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए भी आधार कार्ड के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है.

- डॉ. अखिलेश मोहन, सीएमओ

सोसाइटी में कैंप का आयोजन

डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि तकरीबन दो हफ्ते से गाजियाबाद में 70 वर्ष से अधिक के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है. 25 नवंबर से अब तक कुल 9570 से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अभियान लगातार जारी रहेगा. अधिक से अधिक लोगों को केंद्र सरकार की योजना का लाभ देने के लिए रवा के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों से संपर्क किया जा रहा है. सोसाइटी में कैंप आदि भी लगाए जा रहे हैं.

डॉ अखिलेश मोहन ने कहा सिर्फ एक डॉक्यूमेंट से बनेगा आयुष्मान कार्ड (ETV Bharat)

आयुष्मान कार्ड का लाभ उठायें

उन्होंने कहा कि "25 नवंबर 2024 से गाजियाबाद में 70 से अधिक उम्र के लोगों की आयुष्मान कार्ड बन रहे हैं. अब तक 9.5 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं. 70 की उम्र से अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड का लाभ देने के लिए जिले के विभिन्न रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. हमारा प्रयास है कि गाजियाबाद में रहने वाले सभी 70 वर्ष से अधिक के लोगों को आयुष्मान कार्ड जल्द बने."

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 11, 2024, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details