बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिवाली-छठ पर घर लौट रहे प्रवासियों के लिए खास सुविधा, रेलवे स्टेशन पर बनेंगे आयुष्मान कार्ड - AYUSHMAN CARD

बिहार के लोगों का ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बने, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने रेलवे स्टेशन पर विशेष काउंटर खोला है.

patna railway station
पटना जंक्शन. (फाइल फोटो) (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 26, 2024, 3:32 PM IST

पटना: दीपावली और छठ पर बिहार आने वाले प्रवासी पटना जंक्शन पर अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं. शनिवार 26 अक्टूबर को पटना जंक्शन पर स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान कार्ड बनाने वाला काउंटर खोल दिया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इस काउंटर का उद्घाटन किया. यह काउंटर सुबह 8:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक खुला रहेगा. मौके पर उन्होंने कई प्रवासी बिहारी जो अन्य शहरों से पटना आए थे, उनका आयुष्मान कार्ड बनवाने के बाद उन्हें सौंप दिया गया.

"दीपावली और छठ के समय में बिहार से बाहर रहने वाले लोग अपने घर आते हैं तो हम लोगों ने सोचा कि इस समय रेलवे स्टेशनों पर बस स्टैंड पर आयुष्मान कार्ड का बनाने का काउंटर खोला जाए. पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, पाटलिपुत्र और दानापुर स्टेशन के अलावा बैरिया बस स्टैंड पर भी आज से आयुष्मान कार्ड का काउंटर शुरू हो गया है."- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार सरकार

मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री. (ETV Bharat)

स्वास्थ्य विभाग का अभियानः स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार के लोग जो बाहर रहते हैं, उन्हें अपना इलाज करवाने में कहीं भी असुविधा नहीं हो, यही लक्ष्य लेकर स्वास्थ्य विभाग इस तरह का अभियान चला रहा है. मंगल पांडे ने कहा कि देश के 29 हजार अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड के तहत चिकित्सा सेवा उपलब्ध है. कहीं ना कहीं इसको लेकर हम लोग विशेष अभियान भी चला रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा बिहार के लोगों का आयुष्मान कार्ड बने.

काउंटर का उद्घाटन करते स्वास्थ्य मंत्री. (ETV Bharat)

8 नवंबर तक बनेगा कार्डः बिहार आयुष्मान कार्ड बनाने में तीसरे नंबर पर है. हम लोग चाहेंगे कि इस साल के अंत तक बिहार दूसरे नंबर पर पहुंच जाए. यानि मध्य प्रदेश से हम लोग आगे रहें. उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार जागरूकता अभियान भी चलाने का काम कर रहा है. 4 से 8 नवंबर तक बिहार के सभी जिलों में जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार में विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य 8 नवंबर तक चलेगा.

इसे भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details