दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मंत्री बनने के बाद पहली बार अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान पहुंचे आयुष मंत्री, डायरेक्टर को दिए कई निर्देश - All India Ayurveda Institute - ALL INDIA AYURVEDA INSTITUTE

Ayush minister reached All India Ayurveda Institute: केंद्रीय आयुष मंत्री प्रताप राव जाधव शुक्रवार को अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान पहुंचे. केंद्रीय आयुष मंत्री बनने के बाद पहली बार पहुंचे मंत्री प्रताप राव जाधव ने पूरे कैंपस का निरीक्षण किया और यहां पढ़ाई करने वाले छात्रों से बातचीत की.

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान पहुंचे केंद्रीय आयुष मंत्री
अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान पहुंचे केंद्रीय आयुष मंत्री (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 30, 2024, 8:59 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में शुक्रवार को मंत्री बनने के बाद पहली बार केंद्रीय आयुष मंत्री प्रताप राव जाधव पहुंचे और इस दौरान उन्होंने पूरे संस्थान का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि संस्थान लगातार लोगों के लाभ के लिए कार्य कर रही है. भारत की परंपरागत स्वास्थ्य प्रगति को आगे बढ़ा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्देश्य है कि भारत की परंपरागत स्वास्थ्य पद्धति आयुष और आयुर्वेद का विकास हो, प्रचार हो. उस दिशा में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान कार्य कर रही है. जिसको पूरी मदद मोदी सरकार दे रही है.

उन्होंने कहा कि संस्थान को देखने की इच्छा महामहिम राष्ट्रपति ने जाहिर की है. इन्हीं तमाम तैयारियां का जायजा लेने के लिए यहां पहुंचा हूं. केंद्रीय आयुष मंत्री प्रताप राव जाधव ने बताया कि मंत्री बनने के बाद पहली बार अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान आया हूं. आज यहां की तमाम चीजों को देख रहा हूं और यहां पर जो नई चीजों का निर्माण हुआ है उसका भी उद्घाटन हुआ. वहीं इस संस्थान को राष्ट्रपति ने देखने की इच्छा जाहिर की है. उसकी तैयारी के लिए भी मैं आया हूं.

ये भी पढ़ें :अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में मरीजों को OPD की लाइन से मिलेगा छुटकारा, ROOJH ऐप लॉन्च किया

संस्था की डायरेक्टर तनुजा नेसरी ने बताया कि आज मंत्री ने पूरे कैंपस का निरीक्षण किया है और यहां के कार्यों को देखा है. उन्होंने जरूरी निर्देश हम लोगों को दिए हैं, जिससे हम लोग काफी प्रोत्साहित हुए हैं. प्रधानमंत्री जी का उद्देश्य है और जिस उद्देश्य की वजह से उन्होंने 2016 में आयुर्वेद संस्थान की नींव डाली थी. उस उद्देश्यों के लिए हम लोग कार्य कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान का छठा स्थापना दिवस, केंद्रीय आयुष मंत्री ने कहा- 6 सालों में 17 लाख मरीजों को ठीक किया गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details