नई दिल्ली:दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में शुक्रवार को मंत्री बनने के बाद पहली बार केंद्रीय आयुष मंत्री प्रताप राव जाधव पहुंचे और इस दौरान उन्होंने पूरे संस्थान का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि संस्थान लगातार लोगों के लाभ के लिए कार्य कर रही है. भारत की परंपरागत स्वास्थ्य प्रगति को आगे बढ़ा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्देश्य है कि भारत की परंपरागत स्वास्थ्य पद्धति आयुष और आयुर्वेद का विकास हो, प्रचार हो. उस दिशा में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान कार्य कर रही है. जिसको पूरी मदद मोदी सरकार दे रही है.
उन्होंने कहा कि संस्थान को देखने की इच्छा महामहिम राष्ट्रपति ने जाहिर की है. इन्हीं तमाम तैयारियां का जायजा लेने के लिए यहां पहुंचा हूं. केंद्रीय आयुष मंत्री प्रताप राव जाधव ने बताया कि मंत्री बनने के बाद पहली बार अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान आया हूं. आज यहां की तमाम चीजों को देख रहा हूं और यहां पर जो नई चीजों का निर्माण हुआ है उसका भी उद्घाटन हुआ. वहीं इस संस्थान को राष्ट्रपति ने देखने की इच्छा जाहिर की है. उसकी तैयारी के लिए भी मैं आया हूं.