अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में 4 दिवसीय रामायण मेले का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर बड़ा बयान दिया. कहा, देश में भी कुछ असामाजिक तत्व बांग्लादेश की तरह सामाजिक एकता को छिन्न-भिन्न करके काटने और बांटने का इंतजाम कर रहे हैं. ऐसे लोग विदेश में भी प्रॉपर्टी खरीद रखे हैं, ताकि जरूरत पड़े तो वहां भाग जाएं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर से लेकर दक्षिण तक पूरे भारत को जोड़ने का कार्य भगवान राम ने किया था. समाज को जोड़ने का कार्य और सामाजिक संगठन के माध्यम से राष्ट्र की एकता और अखण्डता को मजबूत किया था. कृष्णगंधा का राज्य जीतते हैं लेकिन राज्याभिषेक सुग्रीव का करते हैं. लंका को जीतते हैं और राज्याभिषेक विभीषण का करते हैं. यह है श्रीराम का आदर्श और इसीलिए आज हम सब यहां पर आए हैं. भगवान राम यह सब करने में इसीलिए सफल थे क्योंकि उन्हें जोड़ना आता था.
इस जोड़ने के कार्य को हमने महत्व दिया होता सामाजिक समरसता को आगे बढ़ाने और समाज को तोड़ने की और उनकी रणनीति को सफल नहीं होने देते तो यह देश कभी गुलाम नहीं होता. हमारे तीर्थ अपवित्र नहीं होते. चंद मुट्ठी भर आक्रांत आकर भारत को प्रचलित करने का दुस्साहस नहीं कर पाते. हमारी आपसी एकता में बाधा पहुंचाने वाले लोग सफल रहे. उन्हीं के DNA वाले आज भी जाति के नाम पर सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करने का प्रयास कर रहे हैं.