उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर से रामलला के लिए आया चांदी का छत्र-मुकुट, पीठाधीश्वर नरेशपुरी बोले- यहां आकर मन प्रफुल्लित है - Ayodhya Ram Temple

अयोध्या में राम मंदिर के शुभारंभ के पहले से ही रामलला के लिए देश-दुनिया से तमाम तरह की भेंटें आती रहीं हैं, अभी भी यह सिलसिला कायम है. अब मेहंदीपुर बालाजी मंदिर से रामलला के लिए चांदी का छत्र-मुकुट आया है.

पे्ि
पि्े

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 2, 2024, 8:15 AM IST

AYODHYA RAM TEMPLE

अयोध्या :राम मंदिर का शुभारंभ होने के बाद रोजाना रामलला के दर्शन के लिए देश-दुनिया से लोग पहुंच रहे हैं. इसी के साथ तमाम जगहों से रामलला के लिए तरह-तरह की भेंटें भी आ रहीं हैं. सोमवार को मेहंदीपुर बालाजी मंदिर से रामलला के लिए चांदी का छत्र और मुकुट पहुंचा. पीठाधीश्वर डॉ. नरेशपुरी ने इसे मंदिर को भेंट किया. पीठाधीश्वर और उनके साथ आए अतिथियों का ट्रस्ट ने स्वागत किया.

राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के पीठाधीश्वर डॉ. नरेशपुरी ने सबसे पहले कारसेवपुरम में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मुलाकात की. उसके बाद राम मंदिर पहुंचकर रामलला की दोपहर की आरती में शामिल हुए. उन्होंने रामलला को पंचमेवे की माला, पुष्पमाला, पंचमेवा, फल और मिठाई अर्पित की. इस दौरान पुजारी प्रदीप दास, विश्व हिंदू परिषद केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज, गोपालजी राव, अनुज कुमार सहित अन्य भक्त भी मौजूद रहे.

पीठाधीश्वर ने चांदी का छत्र और मुकुट भेंट करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि अयोध्या नगरी में आकर मन प्रफुल्लित है. बहुत अच्छा लग रहा है. भगवान का अहसास हो रहा है. हनुमान जी की कृपा से ही भगवान श्रीराम के दर्शन होते हैं. आज हमें भी उन्हीं की कृपा से दर्शन मिला है. पीठाधीश्वर ने रामनवमी पर राम भक्तों से भगवान राम के भजन-कीर्तन और राम नाम जप करने की अपील की. कहा कि हर्ष-उल्लास के साथ रामनवमी का पर्व मनाया जाना चाहिए. कहा कि अयोध्या का विकास समय के अनुकूल हो रहा है.

राम नवमी पर रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के रहेंगे खास इंतजाम : राम नवमी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. अयोध्या पहुंचे जीआरपी के सीओ विकास पांडेय के नेतृत्व में अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर आनंद विहार तक जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में चेकिंग की गई. सीओ ने कहा कि यह एक रूटीन चेकिंग है. स्टेशन के प्लेटफार्म, ट्रेन और अन्य स्थानों पर भी चेकिंग की गई. उन्होंने कहा कि आगामी राम नवमी को लेकर सुरक्षा को लेकर अलग से तैयारी की गई है. अतिरिक्त फोर्स मंगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें :भजन सम्राट अनूप जलोटा के साथ राम मंदिर पहुंचे अफ्रीका, इंग्लैंड व थाईलैंड के 45 पर्यटक, रामलला के किए दर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details