उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ; सोने-चांदी के तारों से बनी पीतांबरी पहनेंगे रामलला, दिल्ली से आज अयोध्या पहुंचेगा परिधान - AYODHYA RAM MANDIR

पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक लाइट और फूलों से सजाया जा रहा, 11 जनवरी को CM योगी आएंगे रामनगरी.

अयोध्या राम मंदिर कार्यक्रम.
अयोध्या राम मंदिर कार्यक्रम. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 10 hours ago

अयोध्या: भव्य मंदिर में विराजमान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ की तैयारियां जोरों पर हैं. 11 जनवरी से शुरू होने जा रहे समारोह को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम का आगाज और रामलला का अभिषेक करेंगे. रामलला को प्रतिष्ठा द्वादशी के प्रथम दिन पीतांबरी पहनाई जाएगी. यह दिल्ली में तैयार कराई गई है. इसकी बुनाई व कढ़ाई सोने-चांदी के तारों से की गई है. 10 जनवरी को यह अयोध्या पहुंच जाएगी. इसके बाद रामलला शनिवार को इसे धारण कर भक्तों को दर्शन देंगे.

फूलों से सजाया जा रहा राम मंदिर:राम जन्मभूमि परिसर में प्राण प्रतिष्ठा के तर्ज पर 1 वर्ष पूरा होने पर प्रतिष्ठा द्वादशी का भव्य आयोजन करने की तैयारी है. इस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु रामलला का दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न होंगे. इसके लिए पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक लाइट और फूलों से सजाया जा रहा है. वहीं, राम मंदिर को भी 50 कुंतल से अधिक फूलों सजाया जा रहा है. 11 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और 2000 साधु संत व अन्य अतिथि मंदिर परिसर में होने वाले आयोजन में शामिल होंगे.

11 से 13 जनवरी तक चलेगा महोत्सव:महोत्सव 11 से 13 जनवरी तक चलेगा, लेकिन 11 जनवरी का दिन खासा महत्वपूर्ण है. समारोह का शुभारंभ रामलला के अभिषेक से होगा. सुबह 10 बजे से रामलला के पूजन व अभिषेक का सिलसिला शुरू होगा. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जिस विधिविधान से रामलला का अभिषेक किया गया था, उसी तर्ज पर प्रतिष्ठा द्वादशी पर भी रामलला का अभिषेक पंचामृत, सरयू जल आदि से किया जाएगा. अभिषेक-पूजन के बाद ठीक 12:20 बजे रामलला की महाआरती होगी.

110 वीआईपी होंगे शामिल :श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के अनुसार करीब 110 वीआईपी भी इसमें शामिल होंगे. वहीं अंगद टीला स्थल पर भी एक जर्मन हैंगर टेंट लगाया गया है, जिसमें 5,000 लोगों तक की मेजबानी की जा सकती है. आम लोगों को भव्य कार्यक्रमों को देखने का अवसर मिलेगा, जिसमें मंडप और यज्ञशाला में प्रतिदिन आयोजित होने वाले शास्त्रीय सांस्कृतिक प्रदर्शन, अनुष्ठान और राम कथा प्रवचन शामिल हैं.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि ट्रस्ट ने आम लोगों को आमंत्रित करने का फैसला किया है, जो पिछले साल अभिषेक समारोह में शामिल नहीं हो सके थे. उन्हें अंगद टीला में तीनों दिनों के कार्यक्रमों में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी.

संतों व भक्तों को भेजा गया है निमंत्रण :मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, यज्ञ स्थल पर सजावट और उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं. मंडप और यज्ञशाला इन उत्सवों के प्रमुख स्थल होंगे. आम लोगों के लिए राम मंदिर समारोह का हिस्सा बनने का यह दुर्लभ अवसर है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 जनवरी को मंदिर में रामलला का अभिषेक करेंगे. ट्रस्ट ने पहले ही देश भर के संतों और भक्तों को निमंत्रण भेजा है.

यह भी पढ़ें:राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ; 11 जनवरी से होगा कार्यक्रम, 3 दिन तक चलेगा, पुख्ता रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

यह भी पढ़ें:तीन दिन वार्षिकोत्सव मनाएगा राम मंदिर ट्रस्ट, 18 मंदिरों की आरती का होगा लाइव प्रसारण

ABOUT THE AUTHOR

...view details