उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या राम मंदिर; 60 हजार घन फीट पत्थरों से बनेगा मंदिर का शिखर, तीसरे चरण का काम शुरू - Ayodhya Ram Temple - AYODHYA RAM TEMPLE

राम मंदिर के शिखर निर्माण का कार्य पत्थरों के विशेष कारीगरों के द्वारा तैयार किया जाएगा. एलएन्डटी कंपनी राजस्थान के जयपुर और गुजरात के 2 दर्जन कारीगरों के संपर्क में है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की स्वीकृति मिलते ही इन सभी कारीगरों को अयोध्या लाया जाएगा.

Etv Bharat
60 हजार घन फीट पत्थरों से बनेगा अयोध्या में राम मंदिर का शिखर. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 14, 2024, 4:25 PM IST

अयोध्या: सावन झूला मेला में जहां हर दिन लाखों की संख्या में राम भक्त अपने आराध्य प्रभु रामलला का दर्शन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मंदिर निर्माण के तीसरे चरण का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है, जिसमें द्वितीय तल निर्माण के साथ शिखर के निर्माण की भी तैयारी शुरू हो गई है. इस कार्य को 31 दिसंबर तक हर हाल में पूरा करने का लक्ष्य है.

राम मंदिर के शिखर निर्माण का कार्य पत्थरों के विशेष कारीगरों के द्वारा तैयार किया जाएगा. एलएन्डटी कंपनी राजस्थान के जयपुर और गुजरात के 2 दर्जन कारीगरों के संपर्क में है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की स्वीकृति मिलते ही इन सभी कारीगरों को अयोध्या लाया जाएगा.

अयोध्या में चल रहे सावन झूला मेले के बाद मंदिर निर्माण समिति और फिर राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक होगी. जिसमें मंदिर के निर्माण कार्यों का लेखा-जोखा पेश किया जाएगा. साथ ही एलएन्डटी कंपनी होने वाले शिखर निर्माण की जानकारी भी ट्रस्ट के सदस्यों को देगी.

राम मंदिर परिसर में चल रहे मंदिरों के निर्माण के साथ परकोटा कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है. इस कार्य के लिए राजस्थान कार्यशाला से पत्थरों की आपूर्ति का कार्य किया जा रहा है, जिसमें शिखर निर्माण में लगने वाले पत्थरों की आपूर्ति भी लगभग पूरा कर लिया गया है.

अब इन पत्थरों को मंदिर के निकट सुरक्षित रखा जा रहा है. मंदिर के आर्किटेक्ट आशीष सोनपुरा के मुताबिक शिखर निर्माण के लिए 60 हजार घन फीट पत्थर लगेंगे. मंदिर के निर्माण का कार्य अपने समय में पूरा हो सके इसके लिए कर्यदायी संस्था एलएन्डटी अच्छे से कार्य कर रही है. हालांकि उन्होंने बताया कि 23 और 24 अगस्त को बैठक हो सकती है.

मंदिर निर्माण में एलएंडटी ने बढ़ाए 300 वर्कर:मंदिर निर्माण का कार्य अपने तय समय सीमा पर पूरा हो इसके लिए बीते माह मंदिर निर्माण समिति की बैठक में चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने वर्करों की संख्या को लेकर समय से पूरा न होने की आशंका जताई थी, जिसके के बाद कार्यदायी संस्था एलएन्डटी ने लगभग 300 से अधिक मजदूरों को बढ़ा दिया है.

सावन के प्रारंभ होने से अब तक 20 लाख श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन:अयोध्या में चल रहे सावन झूला मेले में आने वाले श्रद्धालु राम जन्मभूमि परिसर में बने भव्य राम मंदिर का दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. ट्रस्ट के मुताबिक प्रतिदिन लगभग 1 लाख से अधिक श्रद्धालु राम मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं. सावन माह प्रारम्भ होने से अब तक 20 लाख श्रद्धालु दर्शन भी कर चुके हैं. राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा के मुताबिक मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के कारण निर्माण कार्य में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आ रही है. दर्शन के साथ-साथ निर्माण का कर्म भी अपने समय सीमा के मुताबिक चल रहा है.

ये भी पढ़ेंःकहानी उन बनारसी बंगलों की, जहां पर छुपते थे क्रांतिकारी, अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन की बनाते थे रणनीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details