दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में जमकर हुई आतिशबाजी, अमित शाह और जेपी नड्डा ने आम लोगों के साथ देखा प्राण प्रतिष्ठा समारोह - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

Ayodhya Ram Mandir Inauguration: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली के मंदिरों में आम लोगों के साथ मिलकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण देखा. वहीं दिल्ली भाजपा कार्यालय के बाहर जमकर आतिशबाजी हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 22, 2024, 3:55 PM IST

Updated : Jan 22, 2024, 5:42 PM IST

दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में जमकर हुई आतिशबाजी

नई दिल्ली:अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और राम मंदिर के उद्‌घाटन समारोह को अधिक से अधिक लोग सामूहिक रूप से देख सकें, इसके लिए दिल्ली बीजेपी की तरफ से पूरी दिल्ली में खास इंतजाम किए गए थे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा समेत पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी आज दिल्ली में ही पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों के साथ मिलकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह देखा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिड़ला मंदिर में पहुंचे, तो पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा झंडेवालान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण देखा.

आज बहुत ही ऐतिहासिक दिन है. प्रधानमंत्री मोदी के साथ आज पूरा देश खुशी मना रहा है. 500 वर्षों के इंतजार के बाद आज यह ऐतिहासिक दिन आया है, सभी को शुभकामनाएं- जे.पी. नड्डा

इसके अलावा, पूरी दिल्ली में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखने के लिए दिल्ली बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा सैकड़ों बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन्स लगवाई गई थी. जिससे लोग सामूहिक रूप से इस आयोजन का हिस्सा बन सकें. दिल्ली बीजेपी के कार्यालय को भी रंग-बिरंगी फूलों और बिजली की लड़ियों से सजाया गया है. पार्टी के कई पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों और पार्षदों ने लड्डू बांट और आतिशबाजी की.

वहीं, आज शाम में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन होने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के बाजारों में दीप जलाए जाएंगे, BJP कार्यालय में दीपावली के जैसा आयोजन किया जाने वाला है, BJP के वरिष्ठ नेता अपने-अपने इलाकों में लोगों के साथ मिलकर घरों, मंदिरों, दुकानों और दफ्तरों में दीये जलाएंगे.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के झंडेवालन मंदिर से राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखेंगे जेपी नड्डा, 22 के बाद जाएंगे अयोध्या

Last Updated : Jan 22, 2024, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details