अयोध्या :जनवरी में प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ और रामनगरी में प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिक उत्सव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है. पिछले दिनों राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अयोध्या धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की जांच लगातार की जा रही है. अब अयोध्या में विभिन्न क्षेत्रों से आए दुकानदारों का वेरिफिकेशन भी शुरू कर दिया गया है.
रामनगरी से 26 नवंबर को नेपाल के जनकपुर के लिए 300 लोगों की बारात निकाली गई थी. बारात कल यानी 3 दिसंबर को जनकपुर पहुंच जाएगी. वहीं राम नगरी में 6 दिसंबर 12 से अधिक मंदिरों से भगवान श्रीराम की भव्य बारात निकाली जाएगी. इसके बाद नए साल पर जनवरी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिक उत्सव भी मनाया जाएगा.
वहीं महाकुंभ की काफी भीड़ अयोध्या धाम का भी रूख करेगी. इसे लेकर पुलिस-प्रशासन का सुरक्षा व्यवस्था पर पूरा फोकस है. अयोध्या में राम मंदिर के आसपास बड़ी संख्या में बाहरी दुकानदार प्रसाद का ठेला लगाते हैं. फुटपाथ पर भी रामलाला की तस्वीरों दुकानें लगती हैं. कोई धार्मिक पुस्तकें बेच रहा है तो कोई पानी के बोतलों की बिक्री कर रहा है. ऐसे में अब सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं. अयोध्या पुलिस ऐसे लोगों की पहचान पत्र के माध्यम से डाटा तैयार कर रही है.
सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि अयोध्या धाम क्षेत्र में बड़ी संख्या में बाहरी दुकानदारों रह रहे है. इन सभी लोगों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है. यह कार्य अयोध्या की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर हो रहा है. जिससे आने वाली सभी भक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. पहचान छुपाने वालों पर कार्रवाई भी जाएगी.