अयोध्या :रामनगरी में एक मंगलवार सुबह अलग ही उल्लास और उत्साह देखने को मिला. सदियों की परंपरा का निर्वहन करते हुए मंगलवार सुबह पवन पुत्र बजरंगबली के प्रमुख सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी से होली के मुख्य पर्व की शुरुआत हो गई. हनुमानगढ़ी में नागा साधु हनुमंत लला सरकार के साथ रंग और गुलाल खेला. इसके बाद हनुमान जी के प्रतीक चिह्न हनुमानगढ़ी के पवित्र निशान को लेकर अयोध्या के पंच कोसी परिक्रमा शुरू हुई. इस दौरान मंदिरों में नागा साधु जाकर अबीर रंग गुलाल उड़ाए.
नागा साधुओं के निशाने पर रहते हैं पुलिस अधिकारी :रंगभरी एकादशी के दिन नागा साधुओं द्वारा होली खेलने के साथ ही अयोध्या में लगभग पांच दिनों तक चलने वाला पर्व शुरू हो गया है. हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी राजू दास सहित अन्य नागा साधुओं की टोली ने जमकर गुलाल उड़ाया. रंगभरी एकादशी के मौके पर बजरंगबली के दर्शन करने वाले राम भक्तों को गुलाल से रंग दिया गया और इस गुलाल को भक्तों ने प्रसाद के रूप में स्वीकार किया. जिसके बाद गाजे बाजे के साथ करतब दिखाते हुए नागा साधुओं की टोली अयोध्या के मुख्य सड़क मार्ग से होकर गुजरी. इस दौरान बूढ़े, बच्चे, महिलाएं और पुलिसकर्मी, अधिकारी सभी को नागा साधुओं ने अबीर और गुलाल से रंग दिया.