अयोध्या :पूराकलंदर इलाके के एक किसान ने अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे पर मारपीट-अपहरण के गंभीर आरोप लगाए हैं. किसान ने नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं सांसद के बेटे ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
पूराकलंदर थाना क्षेत्र के ग्राम पलिया रिसाली हनुमत नगर के रहने वाले किसान रवि तिवारी पुत्र लालता प्रसाद ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसने अकवारा निवासी शीतला प्रसाद से जमीन खरीद के लिए सौदा तय किया था. एक लाख रुपये पेशगी भी दी थी. बाद में इस जमीन का सांसद के पुत्र अजीत प्रसाद व लाल बहादुर के नाम बैनामा करवा दिया गया.
किसान ने बताया कि शनिवार को वह भारतीय स्टेट बैंक सिविल लाइन के पास खड़े थे. इस दौरान दोपहर करीब 2:45 बजे पांच वाहनों से अजीत प्रसाद मौके पर पहुंचे. इसके बाद घसीटकर उसे वाहन में बैठा लिया. उनके साथ सिपाही शशिकान्त राय, राजू यादव समेत लगभग 15-20 लोग थे. इसके बाद अजीत प्रसाद ने पिस्टल निकालकर तान दिया.
इसके बाद मारते-पीटते रिकाबगंज की तरफ ले गए. इसके बाद एक लाख रुपये का चेक लौटाने का वीडियो बना लिया. वहीं अजीत प्रसाद ने आरोपों को निराधार बताया. कहा कि वह लखनऊ में हैं. उनको इस घटना की कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कभी किसी को मारा-पीटा नहीं है. रवि तिवारी कौन हैं. वह नहीं जानते. शिकायत तो कोई भी कुछ भी दे सकता है.
नगर कोतवाली प्रभारी अश्वनी पांडे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि एसबीआई के सामने से रवि अपने कुछ परिचितों के वाहन में स्वेच्छा से गया. इसके आगे क्या हुआ, इसकी जांच कराई जा रही है.
अयोध्या कोतवाली नगर में दर्ज हुए इस मामले में फैजाबाद लोकसभा सीट के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद, राजू यादव और शशिकांत राय सहित एक अन्य के खिलाफ गंभीर धाराओं में कर कार्रवाई की गई है. कोतवाली प्रभारी अश्वनी कुमार के मुताबिक दी गई तहरीर के आधार पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
यह भी पढ़ें :मेरठ के नामी कारोबारियों के घर ED की रेड, 32 करोड़ रुपये के हीरे बरामद, पूर्व IAS का नाम भी आया सामने