लखनऊ :आज अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उप चुनाव का रास्ता साफ हो सकता है. बीजेपी के पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा व शिव मूरत की ओर से याचिका वापस लेने की अर्जी पर आज हाइकोर्ट की लखनऊ बेंच फैसला सुना सकती है. मंगलवार को चुनाव आयोग ने मिल्कीपुर सीट छोड़कर यूपी की 9 सीटों पर उप चुनाव का ऐलान किया. इसके पीछे का कारण हाइकोर्ट में सपा सांसद अवधेश प्रसाद को लेकर दाखिल याचिका थी.
मंगलवार को चुनाव आयोग ने यूपी की 10 विधानसभा सीट में से 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की घोषणा की थी. जबकि अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर चुनाव का ऐलान नहीं हुआ है. कारण मामला हाइकोर्ट में लंबित होना बताया गया. पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने अवधेश प्रसाद (मिल्कीपुर के पूर्व विधायक, अब अयोध्या सांसद) के चुनाव के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी.
उप चुनाव का ऐलान होने के बाद अब पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने अपनी याचिका वापस लेने का फैसला किया है. बुधवार को वह हाइकोर्ट पहुंचे. कहा कि, हमने उपचुनाव का रास्ता साफ करने के लिए केस वापस लेने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि उनकी याचिका की वजह से चुनाव रोक दिया जाएगा. गोरखनाथ ने कहा है कि जब इस सीट पर उपचुनाव की घोषणा नहीं हुई तो आश्चर्य हुआ. मैं तुरंत संगठन से मिलने लखनऊ आया और मुलाकात की. मैं चाहता हूं कि वहां चुनाव हो.