लखनऊ : अयोध्या गैंगरेप पीड़िता की मां ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. सीएम आवास पर हुई मुलाकात में मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को आरोपियों के खिलाफ सख्त और कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया. इस मुलाकात के बाद पूरा कलंदर थानाध्यक्ष रतन शर्मा और भदरसा चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया.
गैंगरेप के आरोपी सपा नेता मोइद खान पर कड़ी कार्रवाई का सीएम ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिया है. गुरुवार को विधानसभा में कानून व्यवस्था पर सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी को आईना दिखाया था. इसके बाद आज पीड़ित परिवार ने सीएम योगी से मिलकर आपबीती बताई.
सीएम ने कहा कि अयोध्या में दुष्कर्म करने वाला सपा सांसद का करीबी है. सपा ने अब तक इस पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की है. इससे समाजवादी पार्टी का चरित्र एक बार फिर उजागर हुआ है. सीएम योगी ने विधानसभा में सपा के लोगों को महिला सुरक्षा के लिए खतरा बताया था.
बता दें कि गैंगरेप का आरोपी सपा नेता और अयोध्या के सांसद अवधेश पासी का करीबी है. पुलिस ने समाजवादी पार्टी के भदरसा नगर अध्यक्ष मोइद खान और नौकर राजू खान को गिरफ्तार कर लिया है. सपा नेता मोइद खान ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बनाया था. दोनों आरोपी ढाई माह तक मासूम का गैंगरेप करते रहे. गर्भवती होने पर मामला सामने आया है, जिसके बाद कार्रवाई की गई है.
ABVP की कार्यकर्ताओं सपा सांसद का फूंका पुतला, कहा- आरोपी को मिले फांसी की सजा: अयोध्या में भदरसा कांड का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म में न्याय दिलाने के मामले को लेकर शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क से जिलाधिकारी कार्यालय तक प्रदेश मंत्री पुष्पेंद्र बाजपेई के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. प्रदेश मंत्री पुष्पेंद्र वाजपेई ने कहा कि अयोध्या में मानवता को शर्मशार करने वाली वारदात बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हो और दोषियों को फांसी की सजा सुनाई जाए.