पटना:लोकतंत्र के महापर्व में के सशक्त भारी भागीदारी निभाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार गांव से लेकर शहर तक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मसौढ़ी में गुरुवार को छात्राओं ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. छात्राओं ने न्यू वोटरों से कहा कि वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरुर डालेंगे. लोकतंत्र के इस महापर्व में हम सभी लोग भागीदारी बने.
मतदाताओं से वोट करने की छात्राओं की अपील:छात्राओं ने अपने वोट को अधिकार को पहचाने इन तमाम स्लोगन के साथ सभी छात्राएं मतदाताओं से अपील कर रही हैं. उनके बीच जाकर उनको जागरुक करते दिख रही हैं कि वोट अवश्य डालें. इस दौरान छात्राओं के कहा कि सारे काम छोड़ कर सबसे पहले वोट दें. हर वोट है जरूरी. मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया.
"लोकतंत्र के महापर्व में हम सभी चुनाव में भागीदारी लेंगे वोट का महत्व को समझें और वोट जरूर डालें. सबको मतदान करना है, लोकतंत्र को मजबूत बनाना है."-सोनाली कुमारी,छात्रा
न्यू वोटरों को किया जागरूक:पहले मतदान उसके बाद जलपान छात्रों में सोनाली कुमारी, राधिका कुमारी, सिंपी कुमारी, रुबी कुमारी, रिंकी कुमारी, राबिया खातून आदि छात्राओं ने कहा वोट एक उत्सव की तरह है और यह पर्व लोकतंत्र का महापर्व है. इस चुनाव में हर किसी को अपने वोट के महत्व को जानते हुए इसका अधिकार का प्रयोग करें आपका एक वोट कई महीनो में इस लोकतंत्र की खूबसूरती को स्वर सकता है.