पाकुड़:ट्रक चालकों को नशामुक्त बनाने और ओवर स्पीड से बचने के लिए पूरे राज्य में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में ऑल राइट्स ड्राइवर मजदूर महासंघ एसोसिएशन ने शनिवार को पाकुड़ जिले में भी जागरूकता अभियान चलाया. शहर में चालकों से खासकर नशा का सेवन कर वाहन नहीं चलाने की अपील की गई. महासंघ द्वारा सदर प्रखंड के अंजना, चांचकी, चांदपुर और झीकरहट्टी सहित कई इलाकों में बाइक के माध्यम से रैली निकाली गई और चालकों को जागरूक किया गया.
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष इरफान खान ने बताया कि आए दिन सड़क दुर्घटना बढ़ रही है. जिस कारण लोगों की मौत हो रही है, साथ ही चालक भीड़ का शिकार हो जाते हैं. इसके बाद प्रशासन की परेशानी भी बढ़ती है. इन्हीं समस्याओं पर अंकुश लगाने के लिए महासंघ पूरे राज्य में जागरूकता अभियान चला रहा है. जगह-जगह पर चालकों के साथ बैठक भी की जा रही है ताकि उनकी भी समस्या को जान सकें और इसका निदान किया जा सके. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि चालकों को यह बताने और समझाने का काम किया जा रहा है कि वाहन चलाते समय किसी प्रकार की नशा का सेवन न करें. नशा का सेवन कर वाहन चलाने से उत्पन्न समस्याओं के बारे भी बताया जा रहा है.
उन्होंने मौजूद चालकों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की भी अपील किया है. संघ को मजबूत करने और एकजुटता बनाए रखने की भी बात कही गई. ऐसे में चालक किसी जिला व राज्य में अपना वाहन लेकर जाएं और उन्हें कोई दिक्कत होगी तो उनकी परेशानियों को संघ द्वारा दूर किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्य में काम करने गए चालकों को यदि कोई प्रताड़ित कर रहा है तो उन्हें महासंघ की ओर से उनके राज्य और जिले में काम दिलाने का काम किया जा रहा है.