झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में ट्रक चालकों के बीच चलाया गया अभियान, नशामुक्त और ओवरस्पीड से बचने की अपील - Truck Drivers Campaign in Pakur

Drug Free Drivers. पाकुड़ जिले में नशा मुक्ति और ओवर स्पीड को लेकर सैकड़ों ट्रक ड्राइवरों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया.

drug-addiction-truck-over-speed-stop-drivers-campaign-pakur
पाकुड़ में ट्रक चालकों के बीच चलाया गया अभियान (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 5, 2024, 5:10 PM IST

पाकुड़:ट्रक चालकों को नशामुक्त बनाने और ओवर स्पीड से बचने के लिए पूरे राज्य में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में ऑल राइट्स ड्राइवर मजदूर महासंघ एसोसिएशन ने शनिवार को पाकुड़ जिले में भी जागरूकता अभियान चलाया. शहर में चालकों से खासकर नशा का सेवन कर वाहन नहीं चलाने की अपील की गई. महासंघ द्वारा सदर प्रखंड के अंजना, चांचकी, चांदपुर और झीकरहट्टी सहित कई इलाकों में बाइक के माध्यम से रैली निकाली गई और चालकों को जागरूक किया गया.

महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष इरफान खान ने बताया कि आए दिन सड़क दुर्घटना बढ़ रही है. जिस कारण लोगों की मौत हो रही है, साथ ही चालक भीड़ का शिकार हो जाते हैं. इसके बाद प्रशासन की परेशानी भी बढ़ती है. इन्हीं समस्याओं पर अंकुश लगाने के लिए महासंघ पूरे राज्य में जागरूकता अभियान चला रहा है. जगह-जगह पर चालकों के साथ बैठक भी की जा रही है ताकि उनकी भी समस्या को जान सकें और इसका निदान किया जा सके. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि चालकों को यह बताने और समझाने का काम किया जा रहा है कि वाहन चलाते समय किसी प्रकार की नशा का सेवन न करें. नशा का सेवन कर वाहन चलाने से उत्पन्न समस्याओं के बारे भी बताया जा रहा है.

पाकुड़ में ट्रक चालकों के बीच चलाया गया अभियान (ईटीवी भारत)

उन्होंने मौजूद चालकों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की भी अपील किया है. संघ को मजबूत करने और एकजुटता बनाए रखने की भी बात कही गई. ऐसे में चालक किसी जिला व राज्य में अपना वाहन लेकर जाएं और उन्हें कोई दिक्कत होगी तो उनकी परेशानियों को संघ द्वारा दूर किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्य में काम करने गए चालकों को यदि कोई प्रताड़ित कर रहा है तो उन्हें महासंघ की ओर से उनके राज्य और जिले में काम दिलाने का काम किया जा रहा है.

अभियान में सैकड़ों की संख्या में ट्रक ड्राइवर पहुंचे (ईटीवी भारत)

संघ के अध्यक्ष इ ने कहा कि यदि वाहन चलाने के दौरान कोई चालक घायल हो जाते है तो इलाज किया जाता है. अगर वे काम नहीं कर पा रहे हैं तो वैसे भाइयों को संघ की ओर से हर संभव मदद भी की जाएगी. इस जागरूकता अभियान में पाकुड़ और साहिबगंज जिले के सैकड़ों ट्रक चालकों ने हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में एनएच 33 पर अपराधियों ने ट्रक चालक को गोलियों से भूना, जांच में जुटी पुलिस - Truck Driver Shot Dead

बीच सड़क पर पलटा ट्रक, ड्राइवर के सीने में घुसा लोहे का पाइप - Karnataka

ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से गयी युवक की जान, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details