झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, हटाए गए गृह सचिव अविनाश कुमार - Home Secretary Avinash Kumar

Administrative reshuffle in Jharkhand. झारखंड के गृह सचिव पद से अविनाश कुमार को हटा दिया गया है. उनकी जगह मुख्य सचिव एल खियांग्ते को गृह सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इसके अलावा भी कई ट्रांसफर-पोस्टिंग की गई है.

Administrative reshuffle in Jharkhand
Administrative reshuffle in Jharkhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 31, 2024, 5:46 PM IST

रांची:झारखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. इसके तहत गृह सचिव अविनाश कुमार को हटा दिया गया है. राज्य सरकार ने अतिरिक्त प्रभार के तौर पर गृह विभाग की जिम्मेदारी मुख्य सचिव एल खियांग्ते को सौंपी है. वहीं राजीव अरुण एक्का को अपर मुख्य सचिव वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

इसके अलावा उमा शंकर सिंह को शिक्षा सचिव बनाया गया है. यह विभाग अतिरिक्त प्रभार के रूप में के रवि कुमार के पास था. के रवि कुमार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी होने के साथ-साथ शिक्षा विभाग की भी जिम्मेदारी संभाल रहे थे. वहीं वित्त विभाग के निदेशक पेंशन निदेशालय मुकेश कुमार को स्थानांतरित करते हुए उन्हें प्रभारी सचिव श्रम नियोजन पर शिक्षण विभाग के पदस्थापित की गई है.

खान निदेशक पद से हटाए गए अरवा राजकमल:अरवा राजकमल को खान निदेशक के पद से हटा दिया गया है. उन्हें अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रभारी सचिव के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है, जबकि वित्त विभाग सह पेंशन निदेशालय के निदेशक मुकेश कुमार को स्थानांतरित कर प्रभारी सचिव श्रम, नियोजन एवं शिक्षा विभाग में पदस्थापन कर दिया गया है.

इसके अलावा पुलिस विभाग में लंबे समय से कार्यरत अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग भी की गई है. शिक्षा विभाग में निचले स्तर पर जिलों में फेरबदल किया गया है. गौरतलब है कि ये बदलाव लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य सरकार को दिए गए निर्देशों के तहत किए गए हैं. भारत निर्वाचन आयोग ने 31 जनवरी तक का समय निर्धारित किया था और राज्य सरकार से ऐसे अधिकारियों का तबादला करने को कहा था जो 3 साल या उससे अधिक समय से एक ही जगह पर तैनात हैं. जानकारी के मुताबिक 15 मार्च तक लोकसभा चुनाव की घोषणा होनी है, इसी को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने ऐसे अधिकारियों और कर्मियों के तबादले का आदेश दिया है.

यह भी पढ़ें:झारखंड पुलिस मुख्यालय ने तैयार की तबादले की लिस्ट, एक साथ 3500 पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों का होगा तबादला

यह भी पढ़ें:झारखंड में ट्रांसफर-पोस्टिंगः 15 आईपीएस का तबादला, सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता को मिला एसीबी का अतिरिक्त प्रभार

यह भी पढ़ें:ईडी रडार पर आए जेल अधीक्षक और जेलर हटाए गए, हामिद अख्तर समेत 22 अफसरों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details