रांची:झारखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. इसके तहत गृह सचिव अविनाश कुमार को हटा दिया गया है. राज्य सरकार ने अतिरिक्त प्रभार के तौर पर गृह विभाग की जिम्मेदारी मुख्य सचिव एल खियांग्ते को सौंपी है. वहीं राजीव अरुण एक्का को अपर मुख्य सचिव वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
इसके अलावा उमा शंकर सिंह को शिक्षा सचिव बनाया गया है. यह विभाग अतिरिक्त प्रभार के रूप में के रवि कुमार के पास था. के रवि कुमार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी होने के साथ-साथ शिक्षा विभाग की भी जिम्मेदारी संभाल रहे थे. वहीं वित्त विभाग के निदेशक पेंशन निदेशालय मुकेश कुमार को स्थानांतरित करते हुए उन्हें प्रभारी सचिव श्रम नियोजन पर शिक्षण विभाग के पदस्थापित की गई है.
खान निदेशक पद से हटाए गए अरवा राजकमल:अरवा राजकमल को खान निदेशक के पद से हटा दिया गया है. उन्हें अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रभारी सचिव के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है, जबकि वित्त विभाग सह पेंशन निदेशालय के निदेशक मुकेश कुमार को स्थानांतरित कर प्रभारी सचिव श्रम, नियोजन एवं शिक्षा विभाग में पदस्थापन कर दिया गया है.