बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में टोटो चालक का सिर कटा शव बरामद, धारदार हथियार से हत्या की आशंका - जमुई में सिर कटा शव बरामद

Body Found In Jamui: जमुई में एक टोटो चालक का सिर कटा शव नदी किनारे मिला है. शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी धारदार हथियार से उसकी निर्मम हत्या की गई है.

Body Found In Jamui
जमुई में टोटो चालक का सिर कटा शव बरामद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 6, 2024, 8:06 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां नदी किनारे एक टोटो चालक का शव बरामद किया गया है. शव का सिर धड़ से अलग मिला है. बताया जा रहा कि मृत टोटो चालक पिछले 72 घंटे से लापता था.

घर से ई रिक्शा लेकर निकला था: मिली जानकारी के अनुसार, 20 वर्षीय टोटो चालक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. वह 3 फरवरी को घर से ई रिक्शा लेकर निकला था. जब वह 4 फरवरी तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. मृत युवक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहारी मुहल्ले निवासी विनोद कुमार सिंह के बेटे अमन कुमार के रूप में की गई है.

जमुई में टोटो चालक का सिर कटा शव बरामद

युवक की धारदार हथियार से हत्या: ऐसे में छानबीन के दौरान मंगलवार को टोटो चालक का शव जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के किउल नदी के निमिया घाट के पास से मिला है. शव को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई है. अपराधियों द्वारा सिर को धड़ से अलग कर दिया गया और उसे फेंक दिया गया है. बता दें कि अमन जमुई से मलयपुर तक टोटो चलाता था.

FSCL की टीम को बुलाया गया: इधर, मामले को लेकर सदर एसडीपीओ सतीश सुमध ने बताया कि खैरमा इलाके में एक युवक का शव बरामद हुआ है. पुलिस वैज्ञानिक तरीके से घटना की जांच कर रही है. FSCL की टीम को बुलाया गया है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही कोई अतिरिक्त जानकारी मिल पाएगी. फिलहाल पुलिस सभी विंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है.

जमुई में टोटो चालक का सिर कटा शव बरामद

"निमिया घाट के पास से युवक का शव मिला है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. FSCL की टीम को बुलाया गया है. हम लोग जांच पड़ताल कर रहे है." - सतीश सुमध, सदर एसडीपीओ, जमुई

5 फरवरी को मिला था रिक्शा: बता दें कि युवक के लापता होने के बाद पुलिस ने 5 फरवरी को छानबीन के दौरान पतनेश्वर चौक के पास से लावारिस हालत में उसके ई-रिक्शा को बरामद किया था. लेकिन अमन का कोई सुराग नहीं मिल पाया था. पुलिस फिलहाल जांच पड़ताल में जुट गई है.

इसे भी पढ़े- औरंगाबाद में 5 दिनों से लापता किशोर का शव बरामद, दोस्तों के साथ समोसा खाने गया था दुकान

ABOUT THE AUTHOR

...view details