गिरिडीह, बगोदरः जिले के बगोदर प्रखंड के कांदुटोला में घर के बाहर खड़े एक ऑटो में आग लग गई. जिसमें ऑटो पूरी तरह जल गया है. घटना शुक्रवार की देर रात की बताई जा रही है. ऑटो मालिक पिंटू कुमार साव ने ऑटो जलाने का आरोप अपने रिश्तेदार पर ही लगाया है. इस संबंध में ऑटो मालिक ने शनिवार को बगोदर थाना में आवेदन भी दिया है.
पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी
पिंटू ने ऑटो जलाने का आरोप अपनी भांजी के पति निमियाघाट अंतर्गत रशुनाटुंडा निवासी संदीप कुमार पर लगाया गया है. पुलिस को दिए गए आवेदन में पेट्रोल छिड़क कर ऑटो में आग लगाने का आरोप लगाया गया है. इधर, आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.
ऑटो मालिक ने अपने रिश्तेदार पर लगाया ऑटो जलाने का आरोप
हजारीबाग जिले के टाटीझरिया अंतर्गत छोटा डहरभंगा निवासी पिंटू कुमार साव के द्वारा पुलिस को दिए गए आवेदन में उल्लेख है कि उसकी बहन का घर कांदुटोला है. बहन का दामाद संदीप कुमार शनिवार को दोपहर में कांदुटोला अपने ससुराल आया था और गंदी- गंदी गालियां देने लगा. साथ ही पत्नी को जान से मारने की धमकी देने के साथ दोनों बच्चे का अपहरण कर बेच देने की बात कहने लगा. इस दौरान उसने अपने साले को भी जान से मारने की धमकी दी थी.
पारिवारिक विवाद में ऑटो में लगा दी आग