पटना :पटना हाईकोर्ट ने औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक को केस के अनुसंधान अधिकारी के साथ उपस्थित रहने का आदेश दिया. जस्टिस सत्यव्रत वर्मा ने सोनी गुप्ता व विनोद प्रसाद की अग्रिम जमानत हेतु अर्जी पर सुनवाई करते हुए 29 फरवरी 2024 को सुबह साढ़े दस बजे उपस्थित रहने का आदेश दिया है.
औरंगाबाद एसपी को HC ने किया तलब :कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि जब तक इस मामले का इस कोर्ट द्वारा अंतिम रूप से निपटारा नहीं हो जाता है, तब तक आवेदकों के विरुद्ध बरुन पीएस केस संख्या - 494/ 2022 से जुड़े मामले में कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं होगी. ये मामला औरंगाबाद के सीजेएम के अदालत में लंबित है.
कई धाराओं के तहत मामला किया गया है दर्ज : आवेदकों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 406, 420, 120(बी) और 504 की धाराओं में 14 नवंबर, 2022 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी. आवेदकों के अधिवक्ता विकास कुमार पंकज ने बताया कि इस मामले में सत्र न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी पर रोक लगाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों पर दवाब बनाने के लिए इश्तेहार व कुर्की जब्ती का आवेदन दिया था.