औरैया :जनपद के नुमाइश मैदान में आयोजित औरैया महोत्सव में मशहूर गायक कैलाश खेर ने गीतों से समां बांध दिया. स्टेज पर पहुंचे कैलाश खेर ने माइक संभाला तो दर्शक खुशी से झूम उठे. 'अल्लाह के बंदे हंस दे' गाने पर दर्शकों ने तालियां बजाकर गायक का स्वागत किया. इसके बाद गायक ने बम लहरी सुनाया तो पूरा माहौल शिवमय हो गया. इस गीत ने लोगों में जोश भर दिया.
सोमवार की रात कैलाशा बैंड के साथ औरैया महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे मशहूर गायक कैलाश खेर ने एक के बाद एक शानदार प्रस्तुति दी. कैलाश खेर जिस जोश के साथ गा रहे थे उससे माहौैल गर्म होता जा रहा था.
जिले में पहली बार आयोजित औरैया महोत्सव में कैलाश खेर ने 'अल्लाह के बंदे हंस दे, जो भी हो कल फिर आएगा' , कौन है कौन वो, कहां से आया'..., जय-जय कारा, जय-जय कारा, स्वामी देना साथ हमारा' जैसे अन्य गाने गाए. उनकी प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया.