उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मामी ने पति के साथ मिलकर की थी प्रेमी भांजे की हत्या, 6 महीने बाद गिरफ्तार - JHANSI CRIME NEWS

Jhansi Crime News: इश्कबाज मामी ने प्रेमी भांजे की पति के साथ मिलकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat
हत्या के आरोपी गिरफ्तार (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 24, 2024, 9:29 PM IST

झांसी:जिले में एक प्रेमिका ने अपने पति के साथ मिलकर अपने प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद शव को कुएं में फेंक कर फरार हो गई. कत्ल के खुलासे के लिए पुलिस को 6 महीने तक जंगलों की खाक छानना पड़ी. लेकिन, हुआ वही जो हर कहानी के अंत में होता है. आरोपी पति और पत्नी पुलिस की जांच से बच नहीं पाए. पुलिस ने रविवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बुखारा में 6 माह पहले एक अज्ञात व्यक्ति का शव कुएं में पड़ा मिला था. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू की. मऊरानीपुर थाना प्रभारी शिव कुमार राठौर ने बताया कि करीब 6 महीने तक पुलिस को शख्स की शिनाख्त करने में परेशानी का सामना करना पड़ा. पुलिस ने इस मामले के खुलासे के लिए पंपलेट छपवाकर जगह - जगह बंटवाए. शख्स की शिनाख्त तब हुई, जब उसके भाई ने पंपलेट को देखा. इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल तेज की. पुलिस ने कॉल डिटेल से कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया. इसमें रिश्ते में लगने वाली मामी और मामा भी शामिल थे.

इसे भी पढ़ें-स्कूल से लापता हुए छात्र का शव पटरी पर मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका


थाना प्रभारी शिव कुमार राठौर ने बताया कि मध्य प्रदेश के थाना बमौरी के कनेरा निवासी नेहा उर्फ गीता ने पूछताछ में बताया कि कोमल कुशवाहा उसके दूर के रिश्ते से भांजा लगता था. वह भी उसके गांव में ही रहता था. वह नेहा को मामी कहकर बुलाता था एवं मजाक करता था. धीरे धीरे दोनों में प्यार हो गया. दोनों एक दूसरे से मिलने लगे. यह बात नेहा उर्फ गीता के पति घनश्याम कुशवाहा को पता चल गयी, तो पति-पत्नी में विवाद हुआ. फिर पति-पत्नी दोनों ने मिलकर कोमल कुशवाहा की हत्या करने की योजना बनायी.

नेहा ने कोमल कुशवाहा को मिलने के बहाने से मऊरानीपुर बुलाया. वहां से तीनों साथ में ग्राम बुखारा स्थित नेहा के परिजनों के खेत में बनी झोपड़ी में गए. वहां पर बैठकर घनश्याम और कोमल दोनों ने शराब पी. इसी दौरान आरोपी नेहा ने कोमल के सिर पर पत्थर मार दिया. इससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. दोनों ने मिलकर कोमल के गले में पड़े तौलिये से गला घोंटकर हत्या कर दी. शव को पास में ही बने कुंए में फेंक दिया.

दोनों आरोपियों ने कोमल कुशवाहा की हत्या को स्वीकार किया है. पुलिस ने निशांदेही पर कोमल कुशवाहा का आधार कार्ड और वोटर आईडी घटनास्थल के पास से बरामद किया गया. पुलिस ने 6 महीने की कड़ी मशक्कत के बाद वारदात का खुलासा करने में सफलता हासिल की है. दोनों आरोपी पति-पत्नी को जेल भेज जिआ दआ.

यह भी पढ़ें-दो पत्नियों के दोनों बेटों ने मिलकर पिता को उतारा मौत के घाट, गर्लफ्रेंड के लिए जमीन बेचने को लेकर मर्डर

ABOUT THE AUTHOR

...view details