गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में मासूम से दुष्कर्म की कोशिश की गई. जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में आयोजित शादी समारोह में टेंट लगाने आए एक युवक ने एक नौ वर्षीय मासूम बच्ची के साथ छेड़खानी कर दुष्कर्म की कोशिश किया. जिसके बाद बच्ची किसी तरह उसके चंगुल से भाग कर अपने परिजनों को पूरी आपबीती सुनाई. जिसके बाद परिजनों ने उसके पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पुलिस ने पीड़ित बच्ची का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराई गई.
गोपालगंज में मासूम से दुष्कर्म की कोशिश:दरअसल, पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि गांव में रविवार की शादी पीड़ित बच्ची के पड़ोस में बारात आई थी. पूरा परिवार बारात में व्यस्त था. इसी बीच शादी में टेंट लगाने पहुंचे एक 25 वर्षीय युवक ने बच्ची को अकेला पाकर उसे गेहूं के खेत में ले गया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा. शोर मचाने पर गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया गया. हालांकि बच्ची किसी तरह आरोपी के चंगुल से भाग कर निकली. इसके बाद परिजनों को इसकी जानकारी दी.