जयपुर.जयपुर में बदमाशों के हौसले किस हद तक बुलंद है, इसकी ताजा बानगी शनिवार देर रात को देखने को मिली. राजधानी में महिला चिकित्सालय के सामने पुलिस के जवानों पर बदमाशों ने कार चढ़ाने का प्रयास किया. पुलिस जवानों ने कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन कार सवार बदमाश पुलिस की नाकाबंदी को तोड़कर फरार हो गए. बदमाश तेज रफ्तार में कई गाड़ियों को टक्कर मारते हुए सांगानेरी गेट से दिल्ली रोड की तरफ भाग गए. कार नंबर के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. इस घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात को सांगानेरी गेट के पास महिला चिकित्सालय के सामने पुलिस की नाकाबंदी चल रही थी. नाकाबंदी पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान एक ब्लैक नंबर प्लेट की कार नाकाबंदी पर आई. कार पर काले शीशे लगे थे. चेकिंग कर रहे पुलिस के जवानों ने कार चालक से शीशे नीचे करने को कहा, लेकिन कार चालक गाड़ी को आगे बढ़ाने लगा. पुलिसकर्मियों ने कार को रोकने का प्रयास किया तो कार चालक ने गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी. इसके बाद बदमाश बैरिकेड्स तोड़कर अन्य वाहनों को टक्कर मारते हुए भाग निकले.