कोटपूटली-बहरोड : जिले के नीमराणा में बुधवार की रात बदमाशों ने एटीएम लूटने का प्रयास किया. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एक बदमाश को मौके पर पकड़ लिया है. अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए कोशिश की जा रही है.
एक दबोचा, अन्य आरोपी फरार : नीमराणा डीएसपी सचिन शर्मा ने बताया कि बुधवार रात को कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली कि नीमराणा कस्बे में बने पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम लूटने का प्रयास किया जा रहा है. इस पर नाकेबंदी कराकर एक बदमाश को पकड़ लिया है. वहीं, अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है. आरोपी कहां के रहने वाले हैं इसके बारे में पकड़े गए बदमाश से पूछताछ की जा रही है.