राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नीमराणा में बदमाशों ने ATM लूटने का किया प्रयास, एक को पुलिस ने दबोचा - ATM ROBBERY ATTEMPT

कोटपूटली बहरोड जिले के नीमराणा में एटीएम लूटने के प्रयास का मामला सामने आया है.

एटीएम लूटने का प्रयास
एटीएम लूटने का प्रयास (ETV Bharat Kotputli behror)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 21 hours ago

कोटपूटली-बहरोड : जिले के नीमराणा में बुधवार की रात बदमाशों ने एटीएम लूटने का प्रयास किया. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एक बदमाश को मौके पर पकड़ लिया है. अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए कोशिश की जा रही है.

एक दबोचा, अन्य आरोपी फरार : नीमराणा डीएसपी सचिन शर्मा ने बताया कि बुधवार रात को कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली कि नीमराणा कस्बे में बने पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम लूटने का प्रयास किया जा रहा है. इस पर नाकेबंदी कराकर एक बदमाश को पकड़ लिया है. वहीं, अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है. आरोपी कहां के रहने वाले हैं इसके बारे में पकड़े गए बदमाश से पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढे़ं.CCTV पर स्प्रे छिड़ककर एटीएम उखाड़ कर ले गए बदमाश, पांच लाख रुपए कैश हुआ चोरी

हेड ऑफिस में बजा अलार्म : बैंक कर्मचारी ने बताया कि रात को एटीएम को गैस कटर से एटीएम को बदमाश काट रहे थे, तभी बैंक के हेड ऑफिस में अलार्म बजने पर स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश पुलिस पकड़ से भाग गया और बाद में नाकेबंदी कर भागे हुए बदमाश को दबोच लिया गया. आपको बता दें कि इससे पहले भी नीमराणा बहरोड में कई बार एटीएम लूट कर बदमाश फरार हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details