जोधपुर :शहर में चार दिन पहले हुए ढाई साल की मासूम से दुष्कर्म का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि इतने में फिर से मानवता को शर्मसार करने का ताजा मामला सामने आया है. शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम को घर के बाहर खेल रही एक साढे तीन साल की मासूम से दुष्कर्म का प्रयास किया गया. आरोपी ने बच्ची के कपड़े उतार कर उसके साथ घिनौनी हरकत की, जिससे बच्ची असहज हो गई और घर लौटने पर उसने पूरे घटनाक्रम से अपने परिजनों को अवगत कराया.
वहीं, पीड़ित बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. एडीसीपी लाभूराम ने बताया कि मंगलवार शाम को करीब 6 बजे प्रताप नगर थाना क्षेत्र निवासी आरोपी ने खेलने के दौरान बच्ची के साथ घिनौनी हरकत की. आरोपी मोटरसाइकिल से मौके पर आया और उसने बच्ची को गोद में उठा लिया. उसके बाद उसने उसके साथ दुर्व्यवहार किया. वहीं, शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है.