बरेली: जिले के कोतवाली क्षेत्र में कक्षा 9 की एक छात्रा को किशोर अपने दो अन्य साथियों की मदद से कार से अपहरण करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने स्कूल ड्रेस में कार में बैठी छात्र को देखकर उन्हें पकड़ लिया. सभी को पुलिस के हवाले कर दिया गया. छात्रा के पिता की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली नौवीं की छात्रा के पिता ने सोमवार सुबह उसे स्कूल छोड़ा और घर लौट आए. इसके बाद छात्रा को कोतवाली क्षेत्र का ही रहने वाला एक किशोर अपने दो साथियों मुजाहिद और इरशाद के साथ कार में खींच ले गया. जब छात्रा का अपहरण किया जा रहा था तो पास में मौके पर मौजूद हिंदू संगठनों के लोगों ने यह देखा. स्कूल ड्रेस में छात्रा को कार में ले जाते देख रोकने का प्रयास किया. इस पर कार सवार भागने लगे. कुछ दूर पीछा कार सहित तीनों लड़कों को पकड़ लिया गया.
दर्ज हुआ अपहरण का मुकदमा:कोतवाली क्षेत्र के रहने वाली नाबालिI के परिजनों ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर दी. जिसके आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इंस्टाग्राम पर हुई थी यश से दोस्ती:पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि 9वीं की छात्रा की इंस्टाग्राम के माध्यम से नाबालिग लड़के से दोस्ती हुई थी, लड़के ने छात्रा के साथ घूमने का प्लान बनाया था. जिसके लिए एक कार को बुक किया गया था. क्षेत्राधिकार प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस के पास सूचना आई है. एक नाबालिग छात्रा है, जो स्कूल गई थी उसके बाद उसको कुछ लोग गाड़ी से ले जा रहे थे. इस सूचना पर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर ली गई है. तीनों आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
यह भी पढ़ें:बरेली में रेलवे ट्रैक पर रखा सीमेंटेड बेंच का टुकड़ा; लोको पायलट की सतर्कता से टला हादसा, FIR दर्ज
यह भी पढ़ें:बारात घर के सामने महिला की गोली मारकर हत्या, बाइक से आए थे हमलावर