बलरामपुर:रामानुजगंज जिले में एक नया साइबर अपराध सामने आया है. यहां कुछ अज्ञात सायबर ठगों ने बलरामपुर कलेक्टर की फोटो लगाकर फर्जी वाट्सएप अकाउंट बनाया है. इस अकाउंट से लोगों को मैसेज भेजा जा रहा है. ठगी के इस मामले में आरोपी कलेक्टर के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर लोगों के साथ फ्रॉड की कोशिश कर रहे हैं. कई लोगों को मैसेज भेज कर पैसों की डिमांड भी की जा रही है.
कलेक्टर ने किया खंडन, कहा- थाने में दर्ज कराएं रिपोर्ट:कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने जिले की आम जनता से अपील की है कि वे इस प्रकार की धोखाधड़ी से सतर्क रहें और किसी भी अनजान नंबर +998880274701 से आए मैसेज पर बिल्कुल भरोसा न करें. बलरामपुर कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने कहा कि अगर किसी को भी इस प्रकार की संदिग्ध फेक आईडी से मैसेज या फिर कॉल आता है, तो वे तुरंत स्थानीय पुलिस या साइबर सेल को सूचित करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराएं.