छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर कलेक्टर के नाम पर ठगी की कोशिश, जानिए अधिकारी ने क्या कहा - Balrampur Fraud - BALRAMPUR FRAUD

Balrampur Fraud, Balrampur Collector छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में ठग अब अधिकारियों के नाम पर फर्जी एकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांग रहे हैं. बलरामपुर कलेक्टर के नाम पर आरोपियों ने वॉटसएप एकाउंट बनाया और लोगों से चैटिंग भी की. Balrampur Crime

Balrampur Fraud
बलरामपुर कलेक्टर के नाम पर फ्रॉड (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 28, 2024, 10:27 AM IST

Updated : Sep 28, 2024, 10:33 AM IST

बलरामपुर:रामानुजगंज जिले में एक नया साइबर अपराध सामने आया है. यहां कुछ अज्ञात सायबर ठगों ने बलरामपुर कलेक्टर की फोटो लगाकर फर्जी वाट्सएप अकाउंट बनाया है. इस अकाउंट से लोगों को मैसेज भेजा जा रहा है. ठगी के इस मामले में आरोपी कलेक्टर के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर लोगों के साथ फ्रॉड की कोशिश कर रहे हैं. कई लोगों को मैसेज भेज कर पैसों की डिमांड भी की जा रही है.

कलेक्टर ने किया खंडन, कहा- थाने में दर्ज कराएं रिपोर्ट:कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने जिले की आम जनता से अपील की है कि वे इस प्रकार की धोखाधड़ी से सतर्क रहें और किसी भी अनजान नंबर +998880274701 से आए मैसेज पर बिल्कुल भरोसा न करें. बलरामपुर कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने कहा कि अगर किसी को भी इस प्रकार की संदिग्ध फेक आईडी से मैसेज या फिर कॉल आता है, तो वे तुरंत स्थानीय पुलिस या साइबर सेल को सूचित करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराएं.

बलरामपुर कलेक्टर के नाम पर फ्रॉड (ETV Bharat Chhattisgarh)

वाट्सएप अकाउंट में जो फोटो लगा हुआ है वह मेरा है ही नहीं, और हमने इस बात का खंडन भी किया है. मैं एक सिंगल नंबर ही कॉल और वाट्सएप दोनों के लिए उपयोग करता हूं-रिमिजियुस एक्का, बलरामपुर कलेक्टर

सायबर ठग एक्टिव:बलरामपुर रामानुजगंज में पिछले कुछ दिनों सेसायबर ठग गिरोह सक्रिय है. ये आम लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए तरह-तरह के पैंतरे आजमा रहे हैं. अब इससे कहीं आगे बढ़कर कलेक्टर जैसे बड़े पदों पर बैठे हुए हाई प्रोफाइल अधिकारी के नाम पर फर्जी वाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों को मैसेज भेजा रहा है.

महिला इंजीनियर से जूनियर ने की ठगी, 36 लाख का किया फ्रॉड - Bhilai Fraud Case
भिलाई में ठगी, महिला और उसके पति पर फ्रॉड का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया केस
पीडब्लूडी विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी, मुख्य आरोपी फरार
Last Updated : Sep 28, 2024, 10:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details