उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में दबंगों का कहर: जमीनी विवाद में युवक पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग - Attempt to burn alive in Chandauli

यूपी के चंदौली में दबंगों ने एक युवक को जिंदा जलाने की कोशिश की. गंभीर रूप से झुलसे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 12, 2024, 5:10 PM IST

चन्दौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दांडी में जमीन संबंधी विवाद में एक व्यक्ति को पेट्रोल छिड़कर जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं. वहीं, गंभीर रूप से झुलसे युवक को पीडीडीयू नगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.

बताया जा रहा है कि दांडी गांव निवासी विजय गुप्ता (45) का बहादुरपुर निवासी चंद्रभूषण त्रिपाठी के साथ जमीन का विवाद है, जिसका मामला न्यायालय में चल रहा है. इस मामले में मंगलवार को कोर्ट में तारीख थी. विजय गुप्ता व विपक्षी तारीख पर जा रहे थे. आरोप है कि इसी दौरान विवाद हो गया और पहले से घात लगाए चंद्रभूषण तिवारी व उसके भतीजे उत्कर्ष ने विजय के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी.

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर जुटे लोगों ने आननफानन में आग बुझाई, तब तक विजय लगभग 30 फीसदी जल गया था. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. आनन-फानन में कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और झुलसे युवक को अस्पताल भिजवाया. वहीं दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी अनिरुध्द सिंह ने बताया कि दो पक्षों में जमीनी विवाद चल रहा था. विवाद के दौरान एक पक्ष दो ने विजय गुप्ता के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. जिसमें पीड़ित झुलस गया. अस्पताल में इलाज जारी है, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- चंदौली में नाबालिग लड़की से रेप का मामला, दोषी को 20 साल कारावास की सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details