गाजियाबाद में पड़ोसी को जिंदा जलाने की कोशिश (ETV BHARAT) नई दिल्ली: गाजियाबाद में एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी को जिंदा जलाने की कोशिश की, लेकिन वह खुद उस आग का शिकार हो गया. मामला घोड़ी की पूंछ में आग लगने से शुरू हुआ था और एक शख्स की मौत तक पहुंच गया. घायल पड़ोसी अस्पताल में भर्ती है. वहीं, जिस पड़ोसी ने आग लगाई थी उसके शरीर में भी आग लग गई. वह इसी हालत में घर से भाग निकला था. बाद में उसकी बॉडी जली हुई हालत में पुलिस को मिली.
दरअसल, मामला निवाड़ी इलाके का है. जहां पर एक व्यक्ति को संदिग्ध हालात में अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि एक शख्स ने अपने पड़ोसी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. कुछ समय से दोनों पड़ोसियों के बीच विवाद चल रहा था.
जानकारी के अनुसार, कुछ समय पहले सीताराम की पत्नी ने घर के बाहर कुछ कपड़े जलाए थे जिससे नेपाल की घोड़ी की पूंछ में आग लग गई थी. इसके बाद से दोनों के बीच विवाद चल रहा था. यह विवाद गुरुवार की रात काफी ज्यादा बढ़ गया. बताया जा रहा कि गुरुवार की मध्य रात्रि में सीताराम ने अपने पड़ोसी नेपाल पर पेट्रोल डाला और आग लगा दी. इस दौरान सीताराम खुद भी जल गया. जली हुई अवस्था में ही वह मौके से भागता हुआ देखा गया था.
जबकि घायल पड़ोसी नेपाल को अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. नेपाल की उम्र 50 वर्ष है. जबकि मृतक सीताराम की उम्र 70 वर्ष बताई गई है. शुक्रवार को पुलिस ने सीताराम की बॉडी जली हुई अवस्था में बरामद की. माना जा रहा है कि मृतक इस आग में झुलस गया था जो उसने पड़ोसी को लगाने की कोशिश की थी. डीसीपी विवेक कुमार का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. अगर इसमें कोई और तथ्य सामने आता है तो उस पर भी आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: