झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में आदिवासी महिला से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी सीआरपीएफ जवान गिरफ्तार - सीआरपीएफ जवान गिरफ्तार

Attempt of rape with tribal woman. खूंटी में सीआरपीएफ जवान पर आदिवासी महिला से दुष्कर्म की कोशिश करने और विरोध करने पर जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगा है. आदिवासी महिला लकवाग्रस्त है. जिसका फायदा उठाने की जवान ने कोशिश की. शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/04-February-2024/jh-khu-1-rapecase-avb-jh10032_04022024062931_0402f_1707008371_1025.jpg
Attempt Of Rape With Tribal Woman

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 4, 2024, 1:05 PM IST

खूंटीः जिले के अड़की थाना क्षेत्र में लकवाग्रस्त आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने और विरोध करने पर जान से मारने की कोशिश का मामला प्रकाश में आया है. सीआरपीएफ जवान पर दुष्कर्म का प्रयास करने और जान से मारने की कोशिश का आरोप लगा है. मामले में अड़की थाना में शनिवार को एफआईआर दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सीआरपीएफ जवान मोहम्मद अकबर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने प्रक्रिया पूरी करने के बाद गिरफ्तार जवान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
महिला ने अड़की थाना में दिया था आवेदन, पुलिस ने आरोपी जवान को किया गिरफ्तारः लकवाग्रस्त आदिवासी महिला ने शुक्रवार को अड़की थाना में आवेदन देकर पुलिस से कानूनी कार्रवाई करने की मांग की थी. जिसके बाद सीआरपीएफ और खूंटी पुलिस ने मामले की जांच की. शनिवार को खूंटी डीएसपी अमित कुमार और थाना प्रभारी मामले की जांच करने गांव पहुंचे. जांच में मामला सही पाया गया. सीआरपीएफ के पदाधिकारियों समेत खूंटी पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं पर जांच करने के बाद आरोपी के खिलाफ अड़की थाने में महिला द्वारा दी गई शिकायत पर विभिन्न धाराओ के तहत कांड अंकित करते हुए आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया.

डीएसपी ने की मामले की पुष्टिः इस संबंध में डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि अड़की के अतिनक्सल प्रभावित गांव निवासी एक लकवाग्रस्त आदिवासी महिला ने अड़की थाने में लिखित शिकायत देकर इंसाफ की गुहार लगाई थी. जांच में मामला सही पाया गया. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गौरतलब है कि आदिवासी महिला ने शुक्रवार को सीआरपीएफ के एक जवान पर दुष्कर्म का प्रयास करने, विरोध करने पर पिटाई करने और जान से मारने की कोशिश करने को लेकर अड़की थाना में मामला दर्ज कराया था.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details