कोटा:साइबर ठगी करने के लिए कोटा विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक (COE) प्रो. प्रवीण भार्गव के साथ फ्रॉड का प्रयास किया गया. उन्हें डरा धमका कर पैसे ऑनलाइन ठगने की कोशिश की गई, लेकिन भार्गव समझ गए थे. उन्होंने साइबर ठग से हुई बातचीत का पूरा वीडियो बना लिया, जिसमें बेटे को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर साइबर ठग उनसे पैसे मांग रहा था.
इस पूरे मामले में उन्होंने साइबर सेल को भी शिकायत की है. इस वीडियो के जरिए यह समझ जा सकता है कि इस तरह से साइबर ठगी करने वाले लोगों से बचाना है, क्योंकि प्रो. भार्गव ने पूरी समझदारी दिखाते हुए कोई जानकारी उन्हें नहीं दी.
साइबर ठगों की रिकॉर्डिंग (ETV Bharat Kota) प्रो. भार्गव का कहना है कि उनके पास सुबह 9:30 बजे के आसपास फोन आया था. उनका बेटा उस समय पर कॉलेज पढ़ने के लिए गया था. प्रो. भार्गव का कहना है कि यह सीधा कॉल नहीं होकर व्हाट्सएप के जरिए कॉलिंग थी. इस नंबर के साथ सीबी एडिट डिपार्टमेंट लिखा हुआ था. यह कॉल भी इंटरनेट के जरिए फ्रॉड नंबरों से ही किया गया है. फोन करने वाला व्यक्ति अपने आप को क्राइम ब्रांच का बता रहा था और कह रहा था कि आपके बेटे को दुष्कर्म करने वाले लड़कों के साथ पकड़ा है.
पढ़ें :ठगों के निशाने पर डॉक्टर्स! चिकित्सा अधिकारी को 24 घंटे रखा डिजिटल अरेस्ट, पाकिस्तान से फंडिंग के नाम पर ठगे 9 लाख
भार्गव ने कहा कि 500 व 1000 दे देंगे, लेकिन उसने 50 हजार रुपए मांगे. बाद में उसने 40 हजार रुपए पर सहमति जता दी थी. जब मैंने बेटे से बात करवाने को कहा तो किसी रोते हुए लड़के से बात करवाई. हालांकि, आवाज बेटे के जैसी ही लग रही थी, लेकिन वह मेरा बेटा नहीं था, क्योंकि मेरा बेटा उस समय कॉलेज गया हुआ था. भार्गव ने कहा कि ऑफलाइन पैसे ही दे सकते हैं, नकद लेकर आ जाएंगे. पूछा कि कहां पर आना है, तो कहने लगा कि मेरी वर्दी की इज्जत कीजिए. साथ ही उसने यह भी नहीं बताया कि बेटे को किस जगह पर पकड़ा है.