बगहा: बिहार के बगहा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक पड़ोस के एक लड़के ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में युवक घायल हो गया. वहीं, घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. परिजनों में दहशत का माहौल है.
चार से पांच बार किया वार: बताया जा रहा कि जख्मी युवक पर चार से पांच बार लगातार चाकू से वार किया गया, जिसके बाद घायल युवक घनश्याम को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
पुरानी रंजिश बनी वजह: मिली जानकारी के अनुसार, बगहा के खैरपोखरा रेलवे स्टेशन के बाहर उस समय अफरातफरी मच गई जब स्टेशन के समीप रहने वाले एक युवक ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर चाकू से चार पांच बार वार कर उसे घायल कर दिया. बताया जा रहा कि किसी पुरानी रंजिश की वजह से आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया है. हालांकि पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, घायल युवक की पहचान खैरपोखरा निवासी पवन के रूप में हुई है.