चरखी दादरी:हरियाणा के चरखी दादरी में एक विवाहिता पर तेज धार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है. दरअसल, ससुराल पक्ष पर हमला करने का आरोप लगा है. पीड़िता ने हड़ौदी के सरकारी अस्पताल में उसे एडमिट नहीं करने व एंबुलेंस सुविधा मुहैया नहीं करवाने के भी आरोप लगाए हैं. उसने पुलिस को शिकायत देकर ससुराल पक्ष के लोगों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. बाढड़ा थाना पुलिस ने महिला के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ससुराल पक्ष पर लगे आरोप: पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी जून 2023 में हड़ौदा कलां निवासी प्रशांत के साथ हुई थी. बीते कुछ समय से पति व ससुराल पक्ष के लोगों के साथ उसकी अनबन चल रही थी. जिसके चलते वह अपने मायके चली गई. शनिवार शाम को वह अपनी बहन प्रियंका के साथ अपने मायके गांव तालू से हड़ौदा कलां आई थी. लेकिन उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने दरवाजा नहीं खोला. उसने दरवाजा खोलने का प्रयास किया, तो ससुराल पक्ष के लोगों ने डायल 112 पर कॉल कर दी. उसी दौरान उसने भी डायल 112 पर कॉल की. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. कुछ देर बाद बाढड़ा थाना पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को पुलिस थाने बुलाया गया.