सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में स्मैक तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों के हमले में महिला दारोगा समेत 6 पुलिस कर्मी घायल हो गए. आनन फानन में कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला.
जानकारी के मुताबिक पुलिस तस्कर को गिरफ्तार करके थाने ले जा रही थी, जिसके चलते तस्कर के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर न सिर्फ पुलिस कर्मियों की आंखों में मिर्च झोंक दी बल्कि पुलिस को घेर लिया और मारपीट कर तस्कर को छुड़ा लिया.
ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट कर वर्दी तक फाड़ दी. पुलिस ने मामले में 56 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें कि सोमवार की शाम थाना नकुड़ पुलिस घाटमपुर गांव में स्मैक तस्कर को पकड़ने के लिए दबिश दी थी. अंबेहटा चौकी प्रभारी नरेंद्र भड़ाना ने NDPS के मामले में फरार चल रहे जावेद उर्फ टीकू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम तस्कर को थाने ले जाने के लिए चली तो उसके परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेर लिया. जावेद के परिजनों ने पुलिस कर्मियों की आंखों में मिर्च झोंक दी और ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों को पकड़ कर मारपीट शुरू कर दी.
मारपीट में ग्रामीणों ने पुलिस की वर्दी फाड़ दी. गाडी में तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दी और आरोपी जावेद को छुड़ा ले गए. ग्रामीणों के हमले में महिला दारोगा समेत 6 पुलिस कर्मी घायल हो गए.