चंदौली: Attack on UP Police: बलुआ थाना क्षेत्र के मथेला गांव में गैर जमानती वारंट लेकर बीडीसी को पकड़ने गए चौकी इंचार्ज और सिपाहियों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. जमीन पर रुपए बिखराकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस से हाथापाई भी की गई. ग्रामीणों ने पुलिस पर गल्ले में से रुपये निकालने का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी व क्षेत्राधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं.
बलुआ थाना क्षेत्र के मथेला गांव के बीडीसी राकेश कुमार का जनरल स्टोर है, इनके खिलाफ बाट माप विभाग के द्वारा एनबीडब्ल्यू (गैर जमानती वारंट) जारी हुआ था. जिसे पकड़ने के लिए पहले दो सिपाही गए, वहां वारंटी को न पाकर वापस जाने लगे. सिपाहियों ने वारंटी से जल्द हाजिर होने के कहा.
इस पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया. वहां सिपाहियों को इन लोगों ने बंधक बना लिया. सूचना पर पहुंचे कैलावर चौकी इंचार्ज अनिल यादव के साथ भी अभद्र व्यवहार करते हुए बंधक बना लिया. पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई भी की गई.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मी गल्ले से पैसे निकाल रहे थे. जबकि पुलिस कह रही है कि ये लोग गल्ले का रुपया छीनकर हम लोगों पर आरोप लगा रहे हैं. पुलिस संग मारपीट करने की सूचना पर विभाग में हड़कंप मच गया. पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है.वहीं एडिशनल एसपी व क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए.