उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पुलिस पर हमला; वारंट लेकर बीडीसी को पकड़ने गई थी टीम, बंधक बनाकर की हाथापाई - Villagers Hostage Police - VILLAGERS HOSTAGE POLICE

Attack on UP Police: बलुआ थाना क्षेत्र के मथेला गांव के बीडीसी का जनरल स्टोर है, इनके खिलाफ बाट माप विभाग के द्वारा एनबीडब्ल्यू (गैर जमानती वारंट) जारी हुआ था. जिसे पकड़ने के लिए पहले दो सिपाही गए थे.

Etv Bharat
चंदौली में पुलिस टीम को ग्रामीणों ने बंधक बनाया. (Photo Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 5, 2024, 12:48 PM IST

चंदौली में हुई घटना के बारे में बताते एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह. (Photo Credit; Etv Bharat)

चंदौली: Attack on UP Police: बलुआ थाना क्षेत्र के मथेला गांव में गैर जमानती वारंट लेकर बीडीसी को पकड़ने गए चौकी इंचार्ज और सिपाहियों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. जमीन पर रुपए बिखराकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस से हाथापाई भी की गई. ग्रामीणों ने पुलिस पर गल्ले में से रुपये निकालने का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी व क्षेत्राधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं.

बलुआ थाना क्षेत्र के मथेला गांव के बीडीसी राकेश कुमार का जनरल स्टोर है, इनके खिलाफ बाट माप विभाग के द्वारा एनबीडब्ल्यू (गैर जमानती वारंट) जारी हुआ था. जिसे पकड़ने के लिए पहले दो सिपाही गए, वहां वारंटी को न पाकर वापस जाने लगे. सिपाहियों ने वारंटी से जल्द हाजिर होने के कहा.

इस पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया. वहां सिपाहियों को इन लोगों ने बंधक बना लिया. सूचना पर पहुंचे कैलावर चौकी इंचार्ज अनिल यादव के साथ भी अभद्र व्यवहार करते हुए बंधक बना लिया. पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई भी की गई.

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मी गल्ले से पैसे निकाल रहे थे. जबकि पुलिस कह रही है कि ये लोग गल्ले का रुपया छीनकर हम लोगों पर आरोप लगा रहे हैं. पुलिस संग मारपीट करने की सूचना पर विभाग में हड़कंप मच गया. पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है.वहीं एडिशनल एसपी व क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए.

इस बाबत एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि बीडीसी राकेश के खिलाफ बाट-माप विभाग का एनबीडब्ल्यू (गैर जमानती वारंट) जारी हुआ था. मुख्य आरक्षी विन्ध्यांचल यादव द्वारा सम्मन तामिला के दौरान राकेश को पकड़ लिया गया.

जिसके बाद राकेश के सगे सम्बन्धी व आक्रोशित भीड़ द्वारा पुलिस के साथ हाथापाई भी की गई. जमीन पर रुपये बिखेर कर हंगामा शुरू कर दिया. आरोप लगाया की पुलिसकर्मी दुकान के गल्ले में हाथ डालकर पैसे निकालने लगे. इस दौरान राकेश को मौके से भगा दिया गया.

बाद चौकी इन्चार्ज कैलावर को फोन कर बुलाने के बाद उनके साथ भी हाथापाई की गई. इस संबंध में थाना बालुआ पर अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है. जिसमें एक आरोपी की गिरफ्तारी की जा चुकी है, अन्य हमलावरो की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. भीड़ द्वारा पुलिस पर लगाए गए झूठे आरोपों की भी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः बहराइच में तेज रफ्तार बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, एक गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details