जोधपुर :सूरसागर थाना क्षेत्र में बालरवा व नारवा के पास वाहनों की जांच व चालान बनाने के दौरान परिवहन विभाग के कर्मचारियों व क्षेत्रवासी में विवाद हो गया. चालान बनाने को लेकर उपजे विवाद में कैम्पर चालक ने परिवहन विभाग की गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की. जान बचाने के लिए वे पत्थर कटिंग प्लांट में घुसे तो आरोपी भी वहां आ गया और लाठी से वार कर वाहन के कांच फोड़ दिए. कांच उछलने से परिवहन उप निरीक्षक व चालक को चोटें आई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.
परिवहन निरीक्षक श्रीकांत कुमावत के अनुसार वो अपनी टीम के साथ बुधवार रात एक बजे बालरवा में वाहनों की जांच कर रहे थे. नियम की अवहेलना करने वाले वाहनों के चालान बनाए गए. कुछ देर बाद परिवहन विभाग की टीम नारवा गांव की तरफ आ गई. तभी कैम्पर में एक-दो व्यक्ति आए और विभाग की गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की. उन्होंने कार्रवाई का विरोध किया. मामला बढ़ता देख परिवहन विभाग के चालक ने गाड़ी स्टार्ट की और नारेवा पुल के पास पत्थर कटिंग के एक प्लांट में जा घुसे. तभी आरोपी भी पीछे-पीछे आए और बहस करने लगे. विभाग के चालक व एसआई ने समझाइश की, लेकिन आरोपी नहीं माना.