सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में पुलिस की टीम पर लाठी-डंडे से हमले का मामला सामने आया है. गन्नौर के बायं गांव में बड़ी थाना पुलिस की टीम कब्जा छुड़ाने गई थी. जब पुलिस ने कब्जा हटवाने की कोशिश की, तो कब्जाधारियों ने उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. मौके पर मौजूद महिलाओं ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया. जिसके बाद पुलिस ने कब्जाधारियों पर लाठीचार्ज कर काबू किया.
सोनीपत में पुलिसकर्मियों पर हमला: फिलहाल बड़ी थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें कब्जाधारी पुलिसकर्मियों पर लाठी भांजते दिखाई दे रहे हैं. वहीं महिलाएं उनकी आंखों में मिर्च पाउडर फेंकती नजर आ रही हैं.
कब्जा छुड़वाने पर हुआ विवाद: जांच अधिकारी एएसआई रविंद्र कुमार ने बताया कि 5 दिसंबर को पटवारी जोगिंदर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दिल्ली निवासी संजय अग्रवाल की बांय गांव में जमीन है. जिस पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है. अदालत के आदेश पर दोनों पक्षों को जमीन की निशानदेही के लिए मौके पर बुलाया गया. निशानदेही के दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया और माहौल तनावपूर्ण हो गया.