अलवर.शहर के समीपवर्ती मन्नाका रोड पर एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस के साथ अपराधी के परिजनों और पड़ोसियों ने धक्का मुक्की की. साथ ही बदमाश को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया. वहीं, मौके पर पुलिस वाहनों पर पथराव किए गए, जिसमें वाहनों के शीशे टूट गए. इस हमले में एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया, जिसे एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में करीब 12 महिला-पुरुषों को चिहिन्त किया है, जिनकी तलाश की जा रही है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल ने बताया कि एनईबी थाना पुलिस शनिवार शाम को मन्नाका रोड पर वांछित अपराधी हिस्ट्रीशीटर 29 वर्षीय फिरोज पुत्र खुर्शीद को पकड़ने गई थी. पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार भी कर लिया, लेकिन तभी पुलिस को देख बदमाश के परिजनों और पड़ोसियों ने एकदम से हमला कर दिया और आरोपी को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया. इधर भीड़ का लाभ उठाकर अपराधी मौके से फरार हो गया. उन्होंने कहा कि भीड़ में से कुछ लोगों ने पुलिस के वाहनों पर पथराव किया, जिससे एक जीप व एक कार के शीशे टूट गए. वहीं, धक्का मुक्की में एक पुलिसकर्मी के पेट में चोट लगी, जिसका निजी चिकित्सालय में उपचार कराया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें -10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस पर हमला करने के मामले में चल रहा था फरार