हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में अवैध हथियार मामले में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, 2 घायल, 2 के लूटे आभूषण - ATTACK ON POLICE IN ROHTAK

रोहतक में अवैध हथियार मामले में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर स्लाइगर से हमला किया.

attack on police in Rohtak
attack on police in Rohtak (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 4, 2025, 5:20 PM IST

रोहतक:हरियाणा के रोहतक के शीतल नगर में अवैध हथियार रखने के मामले में पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर दूसरे आरोपी को शीतल नगर में पकड़ने गई पुलिस पार्टी पर लाठी-डंडे व स्लाइगर से हमला हुआ है. जिसके बाद दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. दो पुलिस कर्मियों के सोने के आभूषण भी छीन लिए. इतना ही नहीं, पुलिस की गाड़ी पर हमला कर गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया. पुलिस ने मामले में चार महिला समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी को भी छुड़ाने की कोशिश की गई, जिसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और भीड़ को तितर-बितर किया.

पुलिस पर हमला: दरअसल, शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस ने प्रीतम नाम के आरोपी को अवैध हथियार के मामले में गिरफ्तार किया था. प्रीतम ने शीतल नगर के रहने वाले प्रदीप का भी पूछताछ में नाम लिया. जिसके बाद पुलिस प्रदीप को गिरफ्तार करने के लिए शीतल नगर गली नंबर 1 में पहुंची. तो प्रदीप की मां ने शोर मचा दिया और लोग वहां पर एकत्रित हो गए. जिन्होंने पुलिस की गाड़ी को घेर कर पुलिस कर्मियों पर लाठी डंडे व स्लाइगर से हमला कर दिया. जिसमें दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि एएसआई सुशील और अश्विन के सोने के आभूषण छीन लिए.

रिमांड पर आरोपी:वहीं, पुलिसकर्मियों ने शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी. जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने चार महिला समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी पराग, अनुराग व आरोपी प्रदीप के पिता जय सिंह को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिसकर्मी सारे मामले में कुछ भी बोलने से बचते हुए नजर आए.

ये भी पढ़ें:निजी स्कूल में सरकार व प्रशासन के आदेशों को दिखा रहे ठेंगा, ठंड में लगा रहे क्लासेज

ये भी पढ़ें:किसान महापंचायत में राकेश टिकैत का बयान, बोले- 'खनोरी बॉर्डर पर आंदोलन से सरकार को हो रहा फायदा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details