दुष्यंत चौटाला की किसान नेताओं से अपील, नैना चौटाला पर हुए हमले पर अपना स्टैंड रखें (Etv Bharat) जींद: हिसार लोकसभा सीट से जननायक जनता पार्टी की उम्मीदवार नैना चौटाला के काफिले पर जींद में हमला हुआ. जेजेपी कार्यकर्ताओं के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की. इसमें महिलाएं और जेजेपी कार्यकर्ता घायल हो गए. दावा किया जा रहा कि काफिले पर पथराव के बाद जेजेपी महिला कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी भी की गई. मामले में नैना चौटाला के बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने डीजीपी से उचाना थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग की है.
दुष्यंत ने की आरोपियों पर कार्रवाई की मांग: दुष्यंत चौटाला ने हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि नैना चौटाला घोघड़िया गांव में कार्यक्रम के बाद जब उचाना की तरफ जा रही थी, तो रोजखेड़ा गांव में उन्हें रोका गया. कुछ तथाकथित किसान नेता पहले से ही डीजे लगाकर उनका पीछा कर रहे थे. रोजखेड़ा गांव में जेजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई. गाड़ी पर पत्थर फेंके गए. महिला कार्यकर्ताओं के कपड़े फाड़ दिए गए.
पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल: दुष्यंत ने बताया कि हमले में दो महिलाओं समेत 6 कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं. इस मामले में उन्होंने एसपी सुमित कुमार से बात की है और सख्त कार्रवाई की मांग की है. नैना चौटाला ने पथराव के बाद उचाना थाना प्रभारी को मामले से अवगत करवाया. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान मौके पर कोई पुलिस कर्मी मौजूद नहीं था.
किसानों से की खास अपील: दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान नेताओं को भी कहा कि अगर उनके आदेश या इशारे पर ऐसा हुआ है, तो बताएं और अगर किसान के नाम पर लोग हैं, तो ये भी क्लीयर करें. इस तरह का घटनाक्रम पहली बार तीन-चार साल में देखने को मिला है. इस तरह की घटना से पूरा हरियाणा अपमानित है. अभी तक इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन उनकी मांग है कि शनिवार तक घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. दुष्यंत चौटाला ने ये भी कहा कि ये कांग्रेस से संबंधित लोग हैं. हिसार से कांग्रेस प्रत्याशी का तो पुराना रिकॉर्ड रहा है. आदमपुर में वो पिट भी चुके हैं.
ये भी पढ़ें- JJP विधायक नैना चौटाला के काफिले पर हमला, महिलाओं समेत कई कार्यकर्ता घायल, इस नेता पर आरोप - Attack on Naina Chautala Convoy