हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दुष्यंत चौटाला-चंद्रशेखर के काफिले पर हमला: युवकों ने फेंके पत्थर, एएसपी अध्यक्ष की कार का शीशा टूटा - Attack On Jjp Asp Convoy - ATTACK ON JJP ASP CONVOY

Attack On Dushyant Chautala Chandrashekhar: सोमवार देर रात उचाना में कुछ लोगों ने दुष्यंत चौटाला और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर के काफिले पर हमला कर दिया.

Attack On Dushyant Chautala Chandrashekhar
Attack On Dushyant Chautala Chandrashekhar (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 1, 2024, 9:25 AM IST

Updated : Oct 1, 2024, 9:55 AM IST

जींद: उचाना में कुछ लोगों ने दुष्यंत चौटाला और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर के काफिले पर हमला कर दिया. दोनों नेता चुनाव प्रचार के तहत उचाना में रोड शो कर रहे थे. अचानक से कुछ युवकों ने उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. जिससे उनकी गाड़ी टूट गई. गनीमत रही कि दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर को चोट नहीं लगी. इस घटना के बाद पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को लताड़ा और एक घंटे के अंदर हमला करने वालों को पकड़ने के आदेश दिए.

दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर के काफिले पर हमला:बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी गठबंधन के तहत लड़ रही हैं. दोनों ही पार्टी के नेता देर रात सोमवार को उचाना विधानसभा के जींद जिले में रोड शो कर चुनाव प्रचार कर रहे थे. अचानक से उनकी कारों पर युवाओं ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. जिससे उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए. गनीमत रही दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर को चोट नहीं लगी.

दुष्यंत चौटाला-चंद्रशेखर के काफिले पर हमला: युवकों ने फेंके पत्थर, एएसपी अध्यक्ष की कार का शीशा टूटा (Etv Bharat)

पूर्व डिप्टी सीएम ने एसएचओ को लगाई फटकार: हमले के बाद दुष्यंत चौटाला ने एसएचओ ने फटकार लगाई और पत्थरबाजी करने वाले युवाओं को गिरफ्तार करने को कहा. इस पर एसएचओ ने एफआईआर दर्ज करने की बात कही. इस पर दुष्यंत ने चेतावनी दी कि आपके पास कार्रवाई के लिए एक घंटे का समय है. एक घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार करें. जैसे ही जेजेपी कार्यकर्ताओं को इस बात का पता चला तो भारी भीड़ उमड़नी शुरू हो गई. इसके बाद दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर दूसरी कार से यहां से रवाना हुए.

ये भी पढ़ें- अंबाला कैंट में अनिल विज का किसानों ने किया विरोध, विज ने प्रदर्शनकारियों को बताया कांग्रेस के गुंडे - Haryana Assembly Election 2024

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में बीजेपी नेता का विरोध, चुनाव प्रचार के दौरान लोगों ने जिला अध्यक्ष राजकुमार बोहरा को वापस लौटाया - Protest of BJP leader in Faridabad

Last Updated : Oct 1, 2024, 9:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details