पानीपत: बापौली के रसलापुर गांव में सिरफिरे आशिक ने घर में घुसकर सो रहे दंपति पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. दंपति की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों का इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है. बताया जा रहा है कि महिला पांच साल तक आरोपी युवक के साथ लिवइन में रही. अब महिला ने उसे छोड़कर दिया और अपने पति संग रहने लगी. जिससे बौखलाया आशिक देर रात घर में घुसा और सोते हुए दंपति पर चाकू से हमला बोल दिया.
दंपति पर चाकू से हमला: बापौली थाना पुलिस को दी शिकायत में घायल महिला शबनम ने बताया कि वो पानीपत के रसलापुर गांव की रहने वाली है. उसका पड़ोस में रहने वाले युवक फिरोज के साथ पिछले पांच साल से प्रेम प्रसंग था. लिहाजा शबनम फिरोज के साथ लिवइन में रहती थी. महिला ने बताया कि फिरोज का उसके मामा ससुर से करीब 3 महीने से झगड़ा चल रहा था. इसलिए अब वो फिरोज से ना ही मिलना चाहती थी और ना ही उसके साथ रहना चाहती थी.
आरोपी के साथ लिवइन में रहती थी महिला: फिरोज अक्सर महिला पर मिलने के लिए दबाव बनाता था. जिसके बाद महिला अपने मायके चली गई. जहां जाने के बाद उसने फिरोज को समझाने के लिए दो बार कॉल भी की. कुछ दिन पहले महिला मायके से वापस पति के घर आ गई. इस बात की खबर आरोपी को लगी. जिसके बाद आरोपी ने रात को दंपति पर चाकू से हमला किया. आरोपी ने जब हमला किया तब महिला अपने पति गुलफान के साथ घर में सो रही थी.