झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पांडेय गिरोह गैंगवार मामले में एटीएस की एंट्री, एसआईटी कर रही पूछताछ - PANDEY GANG WAR IN PALAMU

पलामू के पांडेय गिरोह गैंगवार मामले में एटीएस की एंट्री हुई है. अब एसआईटी के साथ एटीएस भी मामले की जांच करेगी.

PANDEY GANG WAR IN PALAMU
पांडेय गिरोह मामले में एटीएस की एंट्री (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 11, 2025, 8:53 PM IST

पलामू: पांडेय गिरोह गैंगवार के मामले में एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) की एंट्री हुई है. गैंगवार के मामले में पलामू पुलिस ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया था. एसआईटी के अलावा अब एटीएस ने भी पूरे मामले में जांच शुरू की है. गैंगवार के मामले में पुलिस ने निशि पांडेय एवं निशांत सिंह को पांच दिनों के रिमांड पर लिया है. पुलिस की टीम दोनों से पूछताछ कर रही है.

पूरे मामले में एटीएस की टीम भी पलामू में कैंप कर रही है और कार्रवाई शुरू की गई है. पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद नेतृत्व कर रहे हैं. दरअसल, 5 जनवरी को पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा गांव में अपराधियों ने रामगढ़ के पतरातू के रहने वाले भरत पांडेय और दीपक साव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. भरत के पिता ने हत्याकांड के मामले रामगढ़ के निशि पांडेय, निशांत सिंह समेत 11 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी करवाई थी.

पलामू पुलिस की एसआईटी ने मामले में कार्रवाई करते हुए निशि पांडेय और निशांत सिंह को गिरफ्तार था. दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था, बाद में पलामू पुलिस ने दोनों को पांच दिनों के रिमांड पर लिया है. दोनों से एसआईटी की टीम पूछताछ कर रही है. वहीं हत्याकांड में शामिल शूटरों की तलाश में कई इलाकों में छापेमारी भी की जा रही है.

चैनपुर के थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने एटीएस के पलामू आने की पुष्टि की है. दरअसल भरत पांडेय और दीपक साव रामगढ़ के कुख्यात अपराधी रहे हैं और 31 दिसंबर से पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा में रुके हुए थे. जिसको लेकर अब एटीएस की भी तैनाती कर दी गई है, ताकि अपराधियों के गतिविधि पर नजर रख सकें.

ये भी पढ़ें-पांडेय गिरोह के 11 सदस्य गिरफ्तार, मंथली वेतन पर काम कर रहे युवक, धमकाने के लिए प्रति विजिट रकम फिक्स

पांडे गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार, विकास कार्य में लगे ठेकेदारों को धमकी देकर करते थे वसूली

पांडेय गिरोह गैंगवार: निशि पांडेय और निशांत सिंह को पुलिस ने लिया रिमांड पर, एसआईटी कई इलाकों में कर रही छापेमारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details