छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र में गूंजा आत्मानंद स्कूल का मुद्दा, शिक्षा मंत्री ने की बड़ी घोषणा - छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र
Chhattisgarh Assembly Budget Session छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र में ध्यानाकर्षण के जरिये आत्मानंद स्कूल को लेकर सवाल जवाब किया गया. इस दौरान शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बड़ी घोषणा की है कि अगले शिक्षा सत्र में कलेक्टर की जितनी समतियों हैं, उसे भंग कर दिया जाएगा. सभी स्कूलों को एक ही शिक्षा नीति के अंतर्गत लाया जाएगा. Atmanand School Issue
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र में स्वामी आत्मानंद योजना को लेकर सवाल उठाया गया. सदन में बीजेपी विधायको ने ध्यानाकर्षण के जरिये स्कूलों के संचालन को लेकर कई सवाल उठाए. जिस पर स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जवाब दिया. उन्होंने अगले शैक्षणिक सत्र से कलेक्टर की समितियों को भंग कर आत्मानंद स्कूलों का संचालन शिक्षा विभाग से करने की घोषणा की है.
आत्मानंद स्कूल पर सदन में हुई चर्चा:आज बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर, भावना बोहरा और अनुज शर्मा ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण के जरिये स्वामी आत्मानंद स्कूलों पर सवाल उठाया. स्कूलों में अव्यवस्थाओं को लेकर विधायकों ने स्कूल शिक्षा मंत्री से जवाब मांगा. अजय चंद्राकर ने आरडी तिवारी के जर्जर भवन और छत के स्लैब गिरने का मुद्दा उठाया. उन्होंने पूछा कि स्मार्ट सिटी के मद से मेंटनेंस में किस नियम से मद का उपयोग किया गया, कौन सी तकनीकी संस्था है, जिसने कार्य संपादित किया. अजय चंद्राकर ने पूरे प्रदेश के स्कूलों में मेंटेनेंस के नाम पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया. यह सवाल भी किया कि उन पर क्या कार्रवाई की गई.
स्कूल शिक्षा मंत्री ने सवालों के दिए जवाब:बृजमोहन अग्रवाल ने सदन को बताया कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बाद टीसीआईएल तकनीकी संस्था है. उसी के द्वारा प्रशिक्षण कर कार्य किया जा रहा है. मेसर्स शरद शुक्ला के द्वारा काम करवाया गया, मेंटनेंस के काम में लगभग 800 करोड़ रुपए खर्च किया गया है. कलेक्टर की अध्यक्षता में कार्य किया जा रहा है.
अनुज शर्मा और भावना बोहरा ने पूछे सवाल: अनुज शर्मा ने सवाल पूछा कि पहले भी ऐसी घटना हुई, उसके बाद इंजीनियरों के द्वारा ऑडिट कराए जाने का निर्णय हुआ था. तो क्या आरडी तिवारी स्कूल का ऑडिट करवाया गया था. जिस पर शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि ऑडिट करवाये जाने का बत कही. भावना बोहरा ने पूछा स्मार्ट क्लास, टीचर्स को लेकर कई प्रकार की विसंगतियां हैं. इस पर भी शिक्षा मंत्री ने शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया. विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने भी मामले पर पूछा कि इसके लिए कोई अलग से सेट अप मंज़ूर किया गया है क्या. जिस पर बृजमोहन अग्रवाल ने अलग से सेट अप नहीं किये जाने की बात बताई. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा कई मदों से कार्य किया का रहा है. उन्होंने जल्द ही इन सभी स्कूलों को स्कूल शिक्षा विभाग के अंदर लाए जाने की बात कही है.
शिक्षा विभाग चलाएगा आत्मानंद स्कूल:शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बड़ी घोषणा की है कि अगले शिक्षा सत्र में कलेक्टर की जितनी समतियों हैं, उसे भंग कर दिया जाएगा. सभी स्कूलों को एक ही शिक्षा नीति के अंतर्गत लाया जाएगा. जो भी शिकायतें आएंगे उन पर जांच होगी. जिन महापुरषों के नाम को बदला गया है, उनका नाम भी स्वामी आत्मानंद के साथ जोड़ा जाएगा.