नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली जिले की AATA की टीम ने एटीएम से कार्ड रीडर डिवाइस निकाल कर लोगों को ठगने वाले एटीएम ठगों के गिरोह का पर्दाफाश किया है. मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान विशाल नेगी(29), अमित मेहरा (37), विजय कुमार उर्फ राहुल(26) के रूप में हुई है. आरोपी के कब्जे से अपराध में इस्तेमाल की गई एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस, अपराध में इस्तेमाल की गई एक क्रेटा एसयूवी कार, एटीएम मशीन से छेड़छाड़ करने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं.
दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि AATS साउथ डिस्ट्रिक्ट की टीम ने गौतम नगर हौज खास में एटीएम मशीन से छेड़छाड़ करने का प्रयास करने वाले एटीएम ठगों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है. उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल 2024 को शाम करीब 7 बजे गौतम नगर हौज खास में एटीएम मशीन तोड़ने की कोशिश और गोलीबारी के संबंध में एक पीसीआर कॉल पुलिस स्टेशन हौज खास में मिली. सूचना पर पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे. गौतम नगर के एक निवासी ने बताया कि दो व्यक्ति एटीएम मशीन से छेड़छाड़ करने का प्रयास कर रहे थे. जब कॉलर ने कुछ लोगों के साथ उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो कथित लोगों में से एक ने पिस्तौल लहराई, हवा में एक गोली चलाई और मौके से भाग गए.