दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP के चुनावी कैंपेन 'जेल का जवाब वोट से' में शामिल हुई आतिशी, लोगों से मांगा वोट - AAP Election Campaign

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी द्वारा 'जेल का जवाब वोट से' मुहिम शुरू की गई है. इसी कड़ी में गुरुवार को आतिशी ने दक्षिणी दिल्ली से उम्मीदवार सहीराम पहलवान के साथ डोर टू डोर कैंपेन किया और लोगों से वोट मांगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 11, 2024, 5:38 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से ठीक एक महीने पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है. आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. भाजपा एक तरफ जहां मुख्यमंत्री केजरीवाल को शराब घोटाले का सरगना बता रही है. वहीं, आम आदमी पार्टी केजरीवाल को निर्दोष बताते हुए गैर कानूनी ढंग से जेल में डालने का आरोप भाजपा और ED पर लगा रही है.

केजरीवाल की गिरफ्तारी को आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा बनाने में लगी है. चुनाव प्रचार में भी इस मुद्दे को उठाया जा रहा है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी द्वारा 'जेल का जवाब वोट से' कैंपेन चलाया जा रहा है. गुरुवार को इस कैंपेन को दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने दक्षिणी दिल्ली से आप उम्मीदवार सहीराम पहलवान के साथ गोविंदपुरी में चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट करने की अपील की.

जेल का जवाब वोट से… AAP के चुनावी कैंपेन में शामिल हुई आतिशी

आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री को गलत तरीके से जेल में डाला गया, इसका जवाब आप वोट से दें. बता दें, दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाला मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को 21 मार्च को देर शाम पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद आप द्वारा लोकसभा चुनाव में 'जेल का जवाब वोट से' मुहिम शुरू की गई है. इसी मुहिम के तहत गुरुवार को दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में आतिशी ने दक्षिणी दिल्ली से उम्मीदवार सहीराम पहलवान के साथ डोर टू डोर कैंपेन किया और लोगों से वोट मांगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details